Ibn24x7news रिपोर्ट सुभाष चन्द्र
पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री रोहन पी0 कनय* द्वारा अपराध गोष्ठी आहुत की गयी। गोष्ठी के प्रारम्भ होने से पूर्व जनपद से आये पुलिस कर्मियो का सैनिक सम्मेलन किया गया, जिसमें कर्मचारियों द्वारा उठायी गयी समस्याओं के निराकरण की जानकारी ली गयी तो पाया गया कि समस्त मामलों का निराकरण कर लिया गया है। सम्मेलन के दौरान कतिपय कर्मियों द्वारा समस्यायें बतायी गयीं, जिसमे त्वरित कार्यवाही करते हुए निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके पश्चात अपराध गोष्ठी प्रारम्भ की गयी। जिसमे जनपद में हुई गम्भीर अपराध हत्या, लूट व चोरी की घटनाओं की प्रगति रिपोर्ट देखकर उनका अनावरण न करने में सम्बधित थाना प्रभारी को चेतावनी देते हुए त्वरित अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। विवेचनाओं के निस्तारण, पुराने मालों के निस्तारण, जनशिकायत द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में कड़े निर्देश दिये गये। शहर व ग्रामीण इलाकों में पैदल गश्त, साइबर अपराध रोकथाम सम्बन्धी प्रचार-प्रसार, साक्ष्य के आधार पर विवेचनाओं का निस्तारण एवं अभियुक्तों के प्रति वैधानिक कार्यवाही, निरोधात्मक कार्यवाही में गुण्डा, गैगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने आदि बिन्दुओं पर निर्देश दिये गये। पुरस्कार घोषित अपराधियों के बारे में जानकारी ली गयी तथा उनकी गिरफ्तारी करने के लिए कड़े निर्देश दिये गये। गम्भीर मामले जो अनावरण हेतु शेष हैं तथा लावारिश की शिनाख्त नही हो सकी है, उन घटनाओं का अनावरण एवं शिनाख्त कराने के भी निर्देश दिये गये। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर गिरफ्तार करने, आई0जी0आर0एस0/शिकायती प्रार्थना पत्रों की त्वरित निस्तारण करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर *श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री सुरेन्द्र बहादुर,* क्षेत्राधिकारी नगर श्री सीताराम, क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर श्री दयाराम सिंह गौड़, सीएफओ श्री शंकर शरण राय, एआरओ श्री बी0आर0 नीलम एवं जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, सी0ए0 पुलिस अधीक्षक श्री सुकेश्वर नाथ पाण्डेय, प्रधान लिपिक श्री भुुनेश राय प्रतिसार निरीक्षक श्री संदीप कुमार राय, पेशकार पुलिस अधीक्षक श्री रामअवध, पीआरओ पुलिस अधीक्षक श्री नवीन चौधरी एवं समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
Tags देवरिया
Check Also
बगहा:-हरनाटांड़ वन क्षेत्र के कौशील क्षेत्र संख्या 18 में अतिक्रमण मुक्त कर वन विभाग के कर्मियों ने 25 एकड़ जमीन पर पौधारोपण किया
बगहा:-हरनाटांड़ वन क्षेत्र के कौशील क्षेत्र संख्या 18 में अतिक्रमण मुक्त कर वन विभाग के …
झाँसी: जिलाधिकारी झाँसी के ओचिक निरीक्षण से मचा हड़कंप, कमियां मिलने पर लगाई फटकार
जिलाधिकारी झाँसी के ओचिक निरीक्षण से मचा हड़कंप, कमियां मिलने पर लगाई फटकार झाँसी 7 …
झाँसी: सार्वजनिक भूमि पर अबैध कब्जा करने बालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें – जिलाधिकारी
सार्वजनिक भूमि पर अबैध कब्जा करने बालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें – जिलाधिकारी झाँसी …
झाँसी: जिलाधिकारी झाँसी के ओचिक निरीक्षण से मचा हड़कंप, कमियां मिलने पर लगाई फटकार
जिलाधिकारी झाँसी के ओचिक निरीक्षण से मचा हड़कंप, कमियां मिलने पर लगाई फटकार झाँसी 8 …
बहराइच: लेखपालों का ‘ चल रहा आंदोलन ,लेखपालों ने लगाया प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
लेखपालों का ‘ चल रहा आंदोलन ,लेखपालों ने लगाया प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप …