मुख्य अतिथि पंकज प्रताप चौरसिया विशिष्ट अतिथि हरेराम यादव प्रत्यासी ग्राम प्रधान पद टेघरा , प्रद्युमन कुमार यादव आरटीआई एक्टिविस्ट , प्रत्यासी जिला पंचायत सदस्य भटनी पश्चिमी व सुशील राय उर्फ पिंटु प्रत्यासी ग्राम प्रधान सल्लहपुर ने किया पुरस्कार वितरण
भटनी क्षेत्र के टेघरा गांव मे श्री कृष्णा इलेक्ट्रानिक क्रिकेट क्लब के तरफ से क्रिकेट प्रतियोगीता का फाईनल मैच का आयोजन किया गया था । फाईनल मैच का मुकाबला बरियारपुर और बेहराडाबर के बिच हुआ । जिसमे बरियारपुर ने बेहराडाबर को हराकर विजेता टीम बनी । मुख्य अतिथि के रुप मे पंकज प्रताप चौरसिया समाजवादी पार्टी प्रभारी भटनी , विशिष्ट अतिथि हरेराम यादव प्रत्यासी ग्राम प्रधान पद टेघरा , प्रद्युमन कुमार यादव आरटीआई एक्टिविस्ट , प्रत्यासी जिला पंचायत सदस्य भटनी पश्चिमी , सुशील राय उर्फ पिंटु प्रत्यासी ग्राम प्रधान पद सल्लहपुर ग्राम प्रधान डा. राजेश यादव बनकटा , रबि यादव भरेहे चौराहा , बबलु बेलवा , अजय शर्मा फतेहपुर , भोला राय सल्लहपुर कमेटी के साथ मौजुद रहे । और खेल का आनन्द लिए । हजारो की संख्या मे लोग मौजुद थे । और खिलाड़ियों के हौसले बढ़ा रहे थे । कमेटी के तरफ से अध्यक्ष राजा यादव के साथ सहयोगी लालु यादव , खेसारी यादव, प्रमोद , युगेश , सोनु , प्रिंस के साथ साथ , रोहित , धर्मबीर , बजरंगी , सुधाकर , चंदेश्वर , गोलु , विशाल , राकेश , निरज , गोलु , लालबाबु , धनराजित , हरिओम , आशीष , पंकज , अभिषेक , लख्खन , नागेन्द्र , आदि युवा साथी ने मिलकर इस प्रतियोता को पुर्ण बनाया । अतिथी गणो ने विजेता व उपविजेता टीमो को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया ।