Breaking News

देवरिया – सलेमपुर सासंद रविन्द्र कुशवाहा ने अधिकारियों से शासन द्वारा संचालित योजनाओ को पारदर्शी / गुणवत्ता के साथ बिना भेदभाव के सभी पात्रो तक पहुॅचाये जाने की अपेक्षा किया। इस अवसर पर उन्होने वृक्ष भी लगाया

देवरिया(सू0वि0) 14 अगस्त। जिलाधिकारी अमित किशोर सलेमपुर सांसद के चयनित आदर्श ग्राम के बरडीहा परशुराम में सांसद रविन्द्र कुशवाहा चैपाल लगाकर व वृक्षारोपण किया। इस दौरान उन्होने विधुत विभाग के कार्य संतोषजनक नही पाये जाने पर अवर अभियंता विधुत का स्पष्टीकरण तलब करने के साथ ही संचालित सभी योजनाओं को प्राथ्मिकता के साथ क्रियान्वित करते हुए इस गांव के पात्रो को लाभान्वित करने का निर्देश उन्होने दिया। कहा कि जो भी पात्र बचे है उनका सर्वे कराकर हर हाल में उन्हे आच्छादित किया जाय। अन्यथा शिथिलता क्षम्य नही होगी।
जिलाधिकारी श्री किशोर चैपाल के दौरान संचालित योजनाओ का सत्यापन किया। समस्याओं से रुबरु हुए तथ्राा उसके निस्तारण के निर्देश दिये। वृक्षारोपण के उपरान्त कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिये बहुत ही उपयोगी है। बिना वृक्ष जल जीवन की कल्पना नही की जा सकती। इसलिये हम सभी को अधिक स अधिक वृक्षारोपण व उसकी सुरक्षा कर भावी पीढी को प्रदूषण मुक्त वातावरण उपलब्ध कराने में अपनी अग्रणी भुमिका निभानी चाहिये।
श्री किशोर संचालित योजनाओं के सत्यापन के दौरान यह पाया के वृद्वापेंशन के 52, दिव्यांग पेंशन के 43, विधवा पेंशन के 80 लाभार्थी है। उन्होने कहा कि यदि कोई लाभार्थी छूटा हो तो उसके भी पात्रता अनुसार आच्छादित करा दें। इस गांव में 639 राशन कार्ड धारक जिसमें 239 अन्त्योदय कार्ड धारक है, 260 शौचालय बने है, 4 प्राथमिक विद्यालय है जिसमें 301 बच्चे तथा एक जूनियर हाई स्कूल है जिसमें 52 छात्र है । पुस्तक एवं ड्रेस का वितरण हो चुका है 102 हैण्डपम्प इस गांव में स्थापित है। विधुत कनेक्शन के 65 बिधुत कनेक्शन है। कुछ को 3 वर्षे से बिल नही आया है। अधिशासी अभियंता द्वारा कहा गया कि विधुत विभाग के समस्याओ को एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करा लिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि इस गांव में कौशल विकास की योजनाओं को बढावा देते हुए युवाओ को हुनरमंद बनाकर उन्हे स्वालम्बी बनाया जाय।
सासंद सविन्द्र कुशवाहा ने अधिकारियों से शासन द्वारा संचालित योजनाओ को पारदर्शी / गुणवत्ता के साथ बिना भेदभाव के सभी पात्रो तक पहुॅचाये जाने की अपेक्षा किया। इस अवसर पर उन्होने वृक्ष भी लगाया।
इस अवसर विधायक सलेमुपर काली प्रसाद, जिला विकास अधिकारी श्रीकृष्ण पाण्डेय, डी0सी0 मनरेगा गजेन्द्र तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण, ग्राम प्रधान उर्मीला देवी, ग्रामवासी एवं अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहें
प्रचारित-प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर-स्थापित हुई महर्षि विश्वामित्र की मनमोहिनी प्रतिमा रामभक्तों में उत्साह दिन भर चला भण्डारा

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: रामनवमी के पावन पर्व पर जनपद के राम …