Breaking News

देवरिया -30 जुलाई तक कोर्स मास्टर डाटा को डिजीटली लाक करना अनिवार्य

Ibn24x7news रिपोर्ट सुभाष चन्द्र यादव

देवरिया (सू0वि0) 25 जुलाई। दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत मान्यता प्राप्त समस्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटावेस में समस्त प्रविष्टियां पूर्ण/अपडेट एवं कोर्स मास्टर में पाठ्यक्रम एवं पाठ्यक्रम का प्रकार डिजीटली लाक समयान्तर्गत करेगी, उन्ही संस्थाओं में पाठ्यक्रम प्रदर्शित होगें।
जिला समाज कल्याण अधिकारी दीनानाथ शुक्ल ने उपरोक्त जानकारी देते हुए समस्त प्रधानाचार्य/प्रचार्यो को अवगत कराया है कि निर्धारित तिथि 30 जुलाई तक प्रत्येक दशा में कोर्स मास्टर में समस्त औपचारिकताए पूर्ण कर डिजीटली लाक कर लें। नानरिफेंडेबुल शुल्क(काशन मनी, मेस व हास्टलर शुल्क को छोडकर) एवं शिक्षण शुल्क(ट्यूशन फीस) अलग अलग कालम मास्टर डाटा में निर्धारित है। कोई भी पात्र आनलाईन आवेदन करने से वंचित रह जाता है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संस्था की होगी

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …