Ibn24x7news चन्दन गोयल की रिपोर्ट
नरकटियागंज:- नरकटियागंज विधायक विनय वर्मा ने ब्लॉक रोड की दुर्दशा पर पहले ही संज्ञान लिया और नगर परिषद को 85 लाख रूपये अपने क्षेत्रीय विकास निधि से उपलब्ध कराने को कहा I अलबता नगर परिषद और तत्कालीन जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने पूरा ध्यान नही दिया I हालाकि तत्कालीन जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने उपर्युक्त सड़क निर्माण के लिए निर्देश जारी कर दिया, लेकिन नगर परिषद नरकटियागंज के कार्यपालक पदाधिकारी ने जिला पदाधिकारी के निर्देशों को ठेंगे पर रखा I इधर जब नगर विकास मंच ने ब्लॉक रोड की सड़क का मुद्दा उठाया तो विधायक विनय वर्मा ने फिर से मामले को देखा और अधिकारियों से फिर उपर्युक्त सड़क निर्माण के लिए अपनी पहल की याद दिलाया हैI उन्होंने नरकटियागंज ब्लॉक रोड से केहुनिया जाने वाली सड़क को बनवाने का बीड़ा उठा लिया है। नरकटियागंज नगर परिषद को 85 लाख रुपया भेजवाया,अलबता अभी तक नरकटियागंज कार्यपालक अभियंता ने उस पर कोई करवाई नही किया है और काम में विलम्ब किया गया है। विधायक श्री वर्मा ने बताया कि पूर्व जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार जी ने उनके कहने पर तुरंत ही नगर परिषद को राशि आवंटित कर दिया और आदेश दिया कि ब्लॉक रोड के निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जाये किन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है। विधायक विनय वर्मा ने विगत दिनों ज़िला पदाधिकारी डॉ.निलेश रामचन्द्र देवरे से मिलकर, उपर्युक्त सड़क के निर्माण की मांग की, जिस पर ज़िला पदाधिकारी ने तुरंत कार्य प्रारंभ करने का निदेश जारी कर दिया हैI उल्लेखनीय है कि ब्लॉक कार्यालय से जुड़ी मियां टोला होते हुए केहुनिया-रोआरी तक की सड़क के निर्माण कराय के लिए डीपीआर विनय वर्मा ने पास करवा दिया है और अन्य सडको का डीपीआर तैयार हो रहा है। श्री वर्मा का कहना है कि अपने समय में वह पूरे विधान सभा क्षेत्र की सभी सडको को बनवा कर नरकटियागंज विधानसभा में सड़कों का जाल बिछा देगे। विधायक ने बताया कि अभी तक विधायक क्षेत्रीय विकास निधि और मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत लगभग 25 सडको को बनवाया जा चूका हैI
Tags नरकटियागंज
Check Also
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है….जैसे भजन के गायक श्री नरेंद्र चंचल का निधन
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है…. माता रानी के अनन्य भक्त और भजन …
Farmerprotest: आप कानून पर लगाम लगायेंगे या हम लगाये- SC
आप कानून पर लगाम लगायेंगे या हम लगाये- SC ने सर्कार से कहा SC ने …
कांग्रेस के दिग्गज नेता माधव सिंह सोलंकी का निधन
4 बार रहे गुजरात के CM कांग्रेस के दिग्गज नेता माधव सिंह सोलंकी का निधन …
दीपेंद्र हुड्डा के जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद IBN NEWS की रिपोर्ट फरीदाबाद: एनएसयूआई द्वारा राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा …
PM मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान किसानों ने थाली बजाकर किया विरोध
केंद्र के तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों …