Breaking News

नरकटियागंज :- हाई स्कूल चौक पर बिजली विभाग के लचर व्यवस्था को देखते हुए विधुत उपभोक्ता संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री का पुतला किया दहन

नरकटियागंज :- हाई स्कूल चौक पर बिजली विभाग के लचर व्यवस्था को देखते हुए विधुत उपभोक्ता संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री का पुतला किया दहन
नरकटियागंज:-नरकटियागंज के हाई स्कूल चौक पर बिजली विभाग के लचर व्यवस्था को देखते हुए विधुत उपभोक्ता संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।आंदोलनकारियो ने नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि बिजली बार बार कटने,लो वोल्टेज, जर्जर तार आदि से उपभोक्ता परेशान है। आंदोलनकारियों ने कहा की सरकार, स्थानीय प्रशासन और विधुत विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया।लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाई नही की गई।
इस भीषण गर्मी में ईद जैसे महान पर्व के दिन भी विद्युत सप्लाई बाधित कर दिया गया विभागीय अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं और ग्रिड में तैनात कर्मियों द्वारा भी मनमानी की जाती है विभाग द्वारा तकनीकी खराबी और रामनगर से सप्लाई नहीं मिलने का बहाना बनाया जाता है जबकि ग्रेड में बिजली उपलब्ध होने के बावजूद शहर का सप्लाई बंद कर दिया जाता है शीघ्र करवाई रीसुधार नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन होगा वही राजू जेंटलमैन सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि रमजान जैसे पवित्र महीने और ईद जैसा महान पर्व में बिजली नहीं होने से बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय रहा ।
यह भेदभाव को दर्शाता है मोहम्मद हसनैन,झुन्ना मियां,शेख भोला, आस मोहम्मद, राजू जेंटलमैन,आदि ने बताया कि इस भीषण गर्मी में बिजली की आंख मिचौली से जनता काफी त्रस्त हैं बार-बार बिजली का तार, पोल आदि बदला जाता है फिर भी सुधार नहीं है आंदोलनकारियों में सैकड़ों की संख्या में उपस्थिति रही। जिनमें मोहम्मद हसनैन, भोला, औरंगजेब,राजू जेंटलमैन झुन्ना मिया,आस मोहम्मद, खेदू मेहरा, इंजीनियर रविराज, मोहम्मद इरफान, इरफान हसन, मुकेश कुमार ,अरमाना शाह आदि उपस्थित रहे।
 
रिपोर्ट चंदन गोयल ibn24x7news नरकटियागंज

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …