Breaking News

पश्चिमी चम्पारण – आदापुर बॉर्डर के मटियारा से चली सरकारी बस भव्य स्वागत


विजय कुमार शर्मा बिहार
*आदापुर* : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुधवार को मिडिया फौर हार्मोनी के पहल पर भारत नेपाल मैत्री संबंध को मजबूत करने के उद्देश्य से एक सादे समारोह के अंतर्गत आदापुर से पथ परिवहन निगम की बस का संचालन शुरू हुई। जो जो नेपाल मटियारा बॉर्डर के आदापुर पोखरा से चल कर मुजफ्फरपुर तक जाएगी। बस को संचालन करने से पूर्व वैदिक मंत्रचार के साथ स्थानीय महिला सरपंच श्रीमति देवी ने पूजा करने के बाद आरती की। इसके बाद हरी झंडी दिखा कर बस को मोतिहारी के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर निगम के क्षेत्रिय प्रबंधक एस.एन. झा ने कहा जनप्रतिनिधियो व पत्रकारों की विशेष पहल पर निगम के बस का सेवा विस्तार यहा से की गयी है। पहले यह बस छौडादानो से मुजफ्फरपुर जाती थी। श्री झा ने स्थानीय लोगो, पुलिस व सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी से सहयोग मांगा। ताकि बस को सुरक्षित संचालन करा सके। साथ ही कहा हमे आपका सहयोग मिला तो सितम्बर माह तक और बसे बढ सकती है। बस पटना तक भेजी जायगी। किराया भी कम है। नेपाल के क्षेत्र संख्या 2 के विधायक माननीय पारस साह ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस बस के संचालन से न केवल आदापुर के लोगो को सुविधा होगी। बल्कि हम नेपाल वासियो को भी काफी सुविधा होगी। श्री साह ने पहल के लिए वरीय पत्रकार भारत नेपाल मैत्री दूत से सम्मानित अमरेंद्र तिवारी को दिल से बधाई दी। एसएसबी के सहायक सेना नायक सत्यकाम तोमर ने इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि सरकारी बस सेवा की शुरुआत होने से सीमा इलाके के लोगों के साथ हमारे जवानों को भी एक जगह से दूसरे जगह जाने में बहुत सहूलियत होगी । इसके लिए उन्होंने पत्रकारों के संगठन मीडिया फॉर बॉर्डर हारमोनी परिवार के साथ बिहार पथ परिवहन निगम के अधिकारियों को दिल से बधाई दी। सीमा जागरण मंच के संयोजक व वरीय भाजपा नेता महेश अग्रवाल ने कहा कि आजादी के बाद से अभी तक नहीं मिली थी आदापुर प्रखंड वासियों को बिहार परिवहन निगम द्वारा बस सेवा । बिहार परिवहन बस का सेवा विस्तार कर आदापुर से मोतिहारी बस परिचालन कराया गया जो काफी प्रसंनीय है । किसी भी इलाके के विकास में यातायात के सुविधा की भूमिका अहम मानी जाती है । जनप्रतिनिधियों के अलावा संघ व संगठन किसी इलाके के जन समस्या पर पहल करे तो सौ प्रतिशत समझले कि उस क्षेत्र का विकास होना निश्चित है । बस के सेवा विस्तार से भारतीय क्षेत्र जनता के साथ-साथ नेपाल के नागरिकों को मोतिहारी जाने के लिए सुविधा हुआ । इस पहल से भारत-नेपाल के मैत्री संबंध और प्रागाढ होगे । उन्होंने कहा कि नेपाल -भारत का संबंध बेटी रोटी का है । पीएम नरेन्द्र मोदी नेपाल के जनकपुर आये थे तो जनकपुर से अयोध्या तक बस सेवा का परिचालन आरम्भ कराया था । मंच संचालन करते हुए ग्राम स्वराज मंच अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि भारत नेपाल पत्रकारों का संगठन मीडिया फार बाडर हार्मोनी व वरीय पत्रकार अमरेंद्र तिवारी के पहल पर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा बॉर्डर के लालछपरा चौक से मुजफ्फरपुर के लिए बस सेवा शुरू की गई।इससे स्थानीय लोगों के साथ साथ नेपाल से भारत के विभिन्न जगहों पर यात्रा को जाने वाले लोगों के लिए खास सुविधा हो गई है। ग्राम स्वराज मंच की ओर से बस सेवा के बहाल होने पर राज्य सरकार व परिवहन विभाग को आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया। पिछले दिनों चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से सरकारी बस सेवाएं शुरू की गई उसी समय से ही आदापुर प्रखण्ड को उक्त सेवा से वंचित किये जाने पर मंच द्वारा कई बार पत्रचार कर बस कि मांग की जा रही थी । बस सेवा से भारत नेपाल के मैत्रीपूर्ण रिशते और प्रगाढ़ होंगे। इस मौके पर निगम स्कवायड दल के प्रभारी सुमन श्रीवास्तव, मोतिहारी डिपो अधीक्षक सुबोध राय, ,प्रखंड भाजपा अध्
यक्ष शम्भू प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि अशोक पाण्डेय,अधिवक्ता सुरेश प्रसाद, लालबाबू सिंह काशीनाथ पासवान, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रामेंद्र कुशवाहा, शिवशंकर राम, चंदन कुमार व जयराम साह सहित बड़ी संख्या में भारत व पड़ोसी नेपाल के नागरिकों ने बस का भव्य स्वागत किया। समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक राजेश्वर राम संचालन ग्राम स्वराज्य मंच के रमेश कुमार सिह व धन्यवाद ज्ञापन भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष काशीनाथ तिवारी ने की। इससे पहले पथ परिवहन निगम के मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक एस एन झा व परिवहन के सभी अधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …