Ibn24x7news विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
.किडनी कारोबार कई बर्षो से चल रहा है नेपाल पुलिस की क्राईम ब्राच की टीम इस कारोबार पर नजर लगाये हुई थी की नेपाल के चितवन से.5 कारोबारीयो धरदबोचा गया जो भारत के कुछ.डाक्टरो से मिल कर नेपाली युवको को पैसे का लालच देकर उनकी किडनी भारत मे निकाल कर बेचने का कारोबार कर रहे थे ।किडनी तस्करी का काम करने वाला सबसे पहले दुर्गा बहादुर पकडा गया जो नेपाली युवको को पहाडी क्षेत्रो से बहला कर लालच देकर उनकी किडनी भारत मे निकाल लेता था । उसी की निशान देही पर नेपाल के बिभिन्य जगहो से विक्रम पहरी ,प्रकाश तामाड ,लिम्बू थापा.,विसाल नेपाली पकडे गये । दुर्गम क्षेत्रो और पहाडी क्षेत्रो से गरिब अशिक्षित युवक इनका शिकार बन रहे थे । पकडे गये पाचो ने पुलिस को बताया की भारत के गोरखपुर ,लखनऊ ,दिल्ली मे 20 से अधिक किडनी बेच चुके.है । किडनी कारोबार मे कुछ जगहो पर.भारत.के डाक्टर भी सामिल.है जो नेपाली युवको के आने के बाद होटलो मे रखते.है और चेकप की प्रकिया पुरी होने के बाद उनके.शरीर.से एक किडनी निकाल लेते है और जिस मरीर्ज की पहले से खरब.हो चुकी रहती है उनसे अधिक रुपया लेकर.उनको लगवा देते है । किडनी निकलने के बाद दुसरे अस्पताल मे रखते है और 10 दिनो के बाद उनको घर.भेज दिया जाता है । चितवन के डी एस पी प्रभू प्रसाद ढकाल ने मिडिया को बताये की किडनी की तस्करी मे पकडे गये 5 लोगो से पूछ ताछ होरही है की वेचे गये किडनीयो की जानकारी मिली है । पकडे गये किडनी कारोबारीयो के उपर.मानव तस्करी बेच विखैन की धारा मे केस.दर्ज किया जा रहा.है । अब तक गरीब बर्ग के जो पहाडी क्षेत्रो मे रहने वाले युवाओ.के को लालच.देकर 20 से अधिक किडनी.भारत.मे बेच चुके है । भारतीय दूतावास से सम्पर्क कर भारत के उन डाक्टरो की भी.खोज हो रही.है जो किडनी कारोबार मे.इनके साथ सामिल है ।
Tags पश्चिमी चम्पारण
Check Also
Farmers Protest: सिंघु बॉर्डर से किसानों की अपील, 8 दिसंबर को सभी ‘भारत बंद’ में हों शामिल
सिंघु बॉर्डर से किसानों की अपील, 8 दिसंबर को सभी ‘भारत बंद’ में हों शामिल …
बाबा साहेब को श्रद्धांजलि के साथ अभाविप का सेवा सप्ताह स
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलिया नगर के द्वारा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के पुण्यतिथि …
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पहुँचे किसानों के बीच
मोदी नगर 5 दिसम्बर (चमकता युग) उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक अजय …
किसानों के साथ आज की बैठक भी बेनतीजा,सरकार ने मांगी और मोहलत
किसानों के साथ आज की बैठक भी बेनतीजा,सरकार ने मांगी और मोहलत किसान सरकार से …
सिंघु बॉर्डर पहुंचे दिलजीत दोसांझ, कहा- हमारी सिर्फ एक गुज़ारिश, सरकार किसानों की मांगें पूरी करे
कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को लेकर दिलजीत हाल ही में अभिनेत्री …