report rohit gautam ibn news pilibhit
पीलीभीत : खकरा नदी में एक युवक का शव मिला है। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने शव को नदी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हालांकि शव की शिनाख्त नही हो सकी है। शव की शिनाख्त के लिए आसपास के इलाकों में प्रयास किए जा रहा है।
गुरुवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के चंदोई पुल से थोड़ी दूर खकरा नदी में एक युवक का शव मिला। नदी की तरफ घूमने गए ग्रामीणों की नजर जब शव पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी, जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना देने वाले युवक से जानकारी करने के बाद शव को होमगार्ड पूरनलाल द्वारा नदी से बाहर निकाला गया। शव को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वह चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। चंदोई के आसपास के गांव में भी उसकी शिनाख्त नही हो सकी है। एसएसआइ पुष्कर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है।