Breaking News

फरीदाबाद :-बाईपास को जल्द हाईवे बनाने के लिए हटाई जाएंगी झुग्गी

फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:बाईपास को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने का काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है | इसके किनारे बसी हुई 1625 झुग्गीवासियों ने फ्लैट की पहली किस्त जमा करनी शुरू कर दी है | हुड्डा अधिकारी चाहते हैं कि ये सारी प्रक्रिया 15 दिसंबर से पहले पूरी कर ली जाए | इसके बाद झुग्गीवासियों को फ्लैटों में शिफ्ट करके उनकी झुग्गियों को हटा दिया जाएगा | यह जमीन साफ होने के बाद ही एनएचएआइ बाईपास को टेकओवर करेगा | झुग्गी के बदले सेक्टर-56-56ए में फ्लैट दिए जाएंगे | एक फ्लैट की मासिक किस्त 2965 रूपये है और करीब 20 साल तक झुग्गीवासी अदा करेंगे | झुग्गीवासियों को अलॉटमेंट लेटर दिए जा चुके हैं |
स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की छूटेगी पढ़ाई:झुग्गीवासी नफीस,साबिद और सुरेश ने बताया कि उनके बच्चे आसपास के स्कूलों में पढ़ रहे हैं | अब उनकी पढ़ाई बीच में छुडानी होगी,क्योंकि सेक्टर-56-56ए से स्कूल काफी दूर हैं | इतनी दूर पढ़ाई के लिए आना मुमकिन नहीं होगा | उन्होंने हुड्डा अधिकारियों से आग्रह किया था कि मार्च तक झुग्गियां न हटाई जाएं | उधर हुड्डा अधिकारियों की भी जल्द झुग्गियां हटाने की मजबूरी है क्योंकि एनएचएआइ को जल्द साफ जमीन चाहिए | ⏺बाईपास को 12 लेन राजमार्ग बनाने के लिए 1625 झुग्गीवासियों ने शुरू की किस्त जमा करनी |
⏺हुड्डा के अधिकारी चाहते है कि 15 दिसंबर से पहले पूरी ली जाए यह प्रक्रिया |
▶हमें एनएचएआइ को जल्द जमीन खाली करके देनी है, क्योंकि बाईपास राजमार्ग का हिस्सा बनेगी | इसके लिए एनएचएआइ यहां काम शुरू करेगा | फिलहाल झुग्गीवासी फ्लैट की पहली किस्त जमा कर रहे हैं | प्रक्रिया पूरी होने के तुंरत बाद झुग्गियां हटा दी जाएंगी | इसके बाद बाईपास को हाईवे बनाने का कार्य शीघ्रता से पूरा किया जाएगा | जिससे लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी |-अमरदीर जैन, संपदा अधिकारी, हुड्डा |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सिद्धदाता आश्रम पहुंचे पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

बोले सुनता हूं कि आश्रम आने वालों की मन की मुराद पूरी होती है फरीदाबाद …