Breaking News

फरीदाबाद : बिजली पानी के लिए भी कर सकेंगे 100 नंबर पर कॉल

फरीदाबाद: जल्द ही 100 नंबर पर कॉल कर बिजली और पानी की भी शिकायत कर सकेंगे 
राज्य सरकार ने पुलिस कंट्रोल रूम के 100 नंबर को बहुउद्देशीय बनाने की प्लानिंग तैयार की है |
सीएम मनोहर लाल ने इसका निर्देश दिया था | बिजली पानी,क्राइम के साथ ही कई अन्य आवश्यक सुविधाओं की सूचना व शिकायत दर्ज करा सकेंगे | कंट्रोल रूम के पुलिसकर्मी संबंधित विभागों तक आपकी शिकायत पहुंचाएंगे | कानून व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए हर थाने में जीपीएस से लैस 2 वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे | डीजेपी बीएस संधू ने पुलिस के आला अफसरों के साथ यूपी की डायल 100 पॉलिसी का भी अध्ययन किया है | डीजीपी ने बताया कि इसके लिए कंट्रोल रूम को जल्द ही शुरू किया जाएगा |
डायल 100 की सूचनाएं न केवल आपराधिक मामलों में कारगर होंगी,बल्कि इनका अन्य कार्यों में भी उपयोग किया जाएगा | उन्होंने बताया कि प्रदेश के हर थाने में दो वाहन जीपीएस सिस्टम से लैस करके उपलब्ध कराए जा रहे हैं |
➡तैयारी शुरू
⏹ जीपीएस से लैस 2 वाहन हर थाने को दिए जाएंगे
⏹यूपी का डायल 100 पाॅलिसी का भी किया गया अध्ययन
⏹टेक्नॉलजी पर खर्च किए जाएंगे 50 करोड़ रूपये |
[ जल्द ही दूर होगी टेंशन,पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर को बहुउद्देशीय बनाने की प्लानिंग तैयार, सीएम ने दिए हैं निर्देश |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सिद्धदाता आश्रम पहुंचे पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

बोले सुनता हूं कि आश्रम आने वालों की मन की मुराद पूरी होती है फरीदाबाद …