भारत विकास परिषद् ने मनाया हरियाली तीज का उत्साह
फरीदाबाद: हरियाली तीज का उत्सव सावन में शुक्ल पक्ष तृतीय को मनाया जाता है | महिलाओं से जुड़े तीज उत्सव के चलते तरफ जहां गांवों और शहरों में रौनक दिखाई दी तो वहीं सेक्टर-11 डी, के अग्रवाल सेवा सदन में भारत विकास परिषद् के साथियों ने भी मिल जुलकर तीज का त्योहार मनाया | महिलाओं में झूला झूलने ,मेहंदी लगाने और चुड़िया पहनने का अगल ही उल्लास देखने को मिला है | तीज के उत्सव मनाने को महिलाओं के संगठन खासतौर से सक्रिय हो जाते हैं |
तीज उत्सव में सवान के गीतों पर महिलाएं नाचती हैं | जिले में पूर्वी उत्तर प्रदेश के निवासी भी बड़ी संख्या में रहते हैं | इस वर्ग की महिलाएं इसे हरियाली तीज के रूप में मनाती हैं सुहागिनें के लिए तीज उत्सव काफी मायने रखता है | आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम का यह उत्सव शिव-पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में भी मनाया जाता है | चारों तरफ हरियाली होने के कारण इसे हरियाली तीज कहते हैं | इस मौके पर महिलाएं झूला झूलती हैं,लोकगीत गाती हैं और खुशियां मनाती हैं | अब तो सामाजिक व धार्मिक संगठनों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान महिलाओं व बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी की जाती हैं |
तीज जैसे पर्व त्योहारों ने ही महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाया है | जब सब मिलकर एक जगह कार्यक्रम करते हैं तो परिवार और समाज के रिश्तों में मिठास बढ़ती है |- कल्पना अग्रवाल,
तीज हो या अन्य उत्सव का मौका | हमें तो समाज में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है | हर महिला को बिना सांकोच के ऐसे ही अवसरों पर आगे आना चाहिए,जिससे उनकी प्रतिभा में निखार आए |-मंजू बजाज, इस मौके पर,मेघना शर्मा,रीत भारद्वाज,मिनाक्षी कुमारी,ज्योति राणा,वीरबाला सिहं,सुजाता गैरा,अनिल गर्ग,प्रदीप,अजय ये लोग मौके पर मौजूद थे |
रिपोर्ट बी. आर. मुराद ibn24x7news फरीदाबाद,हरियाणा
Tags फरीदाबाद
Check Also
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है….जैसे भजन के गायक श्री नरेंद्र चंचल का निधन
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है…. माता रानी के अनन्य भक्त और भजन …
Farmerprotest: आप कानून पर लगाम लगायेंगे या हम लगाये- SC
आप कानून पर लगाम लगायेंगे या हम लगाये- SC ने सर्कार से कहा SC ने …
कांग्रेस के दिग्गज नेता माधव सिंह सोलंकी का निधन
4 बार रहे गुजरात के CM कांग्रेस के दिग्गज नेता माधव सिंह सोलंकी का निधन …
दीपेंद्र हुड्डा के जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद IBN NEWS की रिपोर्ट फरीदाबाद: एनएसयूआई द्वारा राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा …
PM मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान किसानों ने थाली बजाकर किया विरोध
केंद्र के तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों …