Breaking News

फरीदाबाद – मरीजों के जान से खेल रहे फार्मेसी, दीपक त्रिपाठी

फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद: ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट का उल्लंघन करते हुए शहर के मेडिकल स्टोर्स मरीजों के जान से खेल रहे हैं। फार्मासिस्ट के रजिस्ट्रेशन पर अयोग्य व अप्रशिक्षित व्यक्ति मरीजों को दवा वितरण व दवा काउंसलिंग कर रहे हैं जो आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
इस विषय को गंभीरता से लेते हुए हरियाणा फार्मासिस्ट फाउंडेशन व उसके सदस्य, फार्मेसी प्रोफेशन वेलफेयर ने आज शहर के कई मेडिकल स्टोरों का निरक्षण किया, इस दौरान फार्मासिस्ट फाउंडेशन ने फरीदाबाद सेक्टर-7 की हुड्डा मार्केट में फार्मेसी की दुकान पर फार्मासिस्ट के रजिस्ट्रेशन पर अयोग्य व अप्रशिक्षित व्यक्ति मरीजों को दवा वितरण व दवा काउंसलिंग करते हुए पाया गया। इसके साथ ही फाउंडेशन ने 60 फुट रोड पर चल रहे मेडिकल स्टोर्स का भी निरिक्षण किया और वहां भी खामियां मिली। हरियाणा प्रदेश फार्मासिस्ट फाउंडेशन के स्टेट प्रेजिडेंट दीपक त्रिपाठी ने बताया कि हरियाणा फार्मासिस्ट संगठन द्वारा की गई छापेमारी के दौरान सेक्टर-7 की हुड्डा मार्किट और 60 फुट रोड में बिना फार्मेसिस्ट के पाई गई दुकानों के खिलाफ लिखित शिकायत ड्रग कंट्रोलर ऑफिस फरीदाबाद में की गयी है ड्रग कंट्रोलर ने जल्द ही कार्यवाही का आश्वासन दिया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सिद्धदाता आश्रम पहुंचे पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

बोले सुनता हूं कि आश्रम आने वालों की मन की मुराद पूरी होती है फरीदाबाद …