Breaking News

बगहा:-ईद के पावन अवसर पर प्रदूषण मुक्त भारत निर्माण के लिए पेड़ लगाकर संरक्षण का लिया संकल्प

बगहा:-ईद के पावन अवसर पर प्रदूषण मुक्त भारत निर्माण के लिए पेड़ लगाकर संरक्षण का लिया संकल्प
बगहा:-बगहा नगर के मस्तान टोला स्थित ईदगाह परिसर में ईद के शुभ अवसर पर पर्यावरण प्रेमी गजेंद्र यादव के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। सभी प्रतिनिधियों को ईद मुबारक़ की बधाई व धन्यवाद करते हुए बताया की प्रदूषण के बढ़ते दुष्प्रभाव और उससे होने वाले व्यापक नुकसान पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर पर्यावरण को सन्तुलित करने के लिए ससमय कदम नहीं उठाये गए तो आने वाले समय में सभी जीवों के लिए बहुत ही भयावह होगा.कहीं अतिवृष्टि और कहीं अनावृष्टि इस भयावहता के ही प्रारंभिक लक्षण हैं.उन्होंने बताया कि आज के समय में आकड़ों के अनुसार प्रदूषण 44 % तक है. ऐसे में अत्यधिक मात्रा में कार्बन उत्सर्जन के कारण है.अगर इससे निजात पाना है तो सबको पेड़—पौधे लगाने होंगे।एंव उनका संरक्षण भी करना होगा।वही सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम नगर वासियों को ईद मुबारक़ की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि हमारे पर्यावरण प्रेमी गजेंद्र यादव व उपसभापति सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित ईद के पावन अवसर पर पौधारोपण करने का अवसर प्राप्त हुआ।और कहा कि पेड़ नहीं होंगे तो वातावरण का प्रदूषण सांसों में जहर घोल देगा। पेड़ों के महत्व को समझने और बढ़चढ़ कर पौधरोपण करने की जरूरत है।साथ ही प्रदूषण मुक्त भारत निर्माण के लिए पेड़ लगाकर संरक्षण का संकल्प लिया। मौके पर उप सभापति जितेन्द्र राव उर्फ पप्पू राव, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य सह वार्ड पार्षद जुगनू आलम, वार्ड पार्षद अजय राउत, दयानन्द बैठा वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजू सिंह,रंजित कुमार,मनोज शाही,नागेन्द्र सिंह,सुमन कुमार यादव सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …