Breaking News

बगहा : चंपारण का लाल मचा रहा है फिल्मी जगत में धमाल

बगहा प्रमुख संवाददाता दिवाकर कुमार
चंपारण के प्रसिद्ध व्यक्तित्व में शुमार हो चुके:रुद्र तिवारी
बगहा:-24वर्षिय रुद्र तिवारी का जन्म चंपारण के बगहा में हुआ था. बचपन से ही अभिनय में बहुत रुचि थी। रुद्र तिवारी दो भाई है अपने माता पिता के वे पहली संतान है एवं घर में बड़े है,
उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा बगहा एक प्रखंड के डी एम एकेडमी से प्राप्त की। बाद में उन्होंने IFTI मेरठ को जॉइन किया|रुद्र तिवारी ने बहुत से फिल्मो में अभिनय किया है, 19 जनवरी 2018 को रिलीज़ हुई उनकी हिंदी बहुचर्चित फ़िल्म शहीद ए आजम दर्शकों को खूब पसंद आयी थी| इनकी आने वाली फिल्मो में बॉर्डर, कुर्बान प्यार के नाम, भोजपुरिया सुल्तान और राज तिलक शामिल है|आपको बता दे की इनकी आने वाली भोजपुरी फ़िल्म बॉर्डर ईद पर यानि 15 जून को रिलीज हो रही है, जिनमे रुद्र तिवारी दिनेश लाल यादव के साथ अभिनय करते हुए नज़र आएंगे| चम्पारण बगहा जिला का रहने वाला रुद्र तिवारी भोजपुरी फिल्मों में इतनी तेज रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है

कि आने वाले दिनों में इसकी गिनती स्टार कलाकारों में होगी और हो भी रही है पश्चिम चंपारण के सोशल मीडिया हर एक ब्लॉक पर रुद्र तिवारी छा हुए ।चंपारण के प्रसिद्ध व्यक्तित्व में भी छाप छोड़ चुके हैं पश्चिमी चंपारण के दर्शकों ने इतने कम समय इतना प्यार दिया। अपने उत्तम चरित्र और कोमल व्यवहार कठिन लगन मेहनत से भोजपुरी सिनेमा में जगह बनाया है।आपसे अनुरोध है कि इस फ़िल्म को देखे और चम्पारण के इस उभरते सितारे का हौसला बढ़ाये।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग- बजे 500 वर्ष की प्रतीक्षा हो गई समाप्त

  अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। सदियों की प्रतीक्षा अब समाप्त होने जा रही है। …