बगहा प्रमुख संवाददाता दिवाकर कुमार
चंपारण के प्रसिद्ध व्यक्तित्व में शुमार हो चुके:रुद्र तिवारी
बगहा:-24वर्षिय रुद्र तिवारी का जन्म चंपारण के बगहा में हुआ था. बचपन से ही अभिनय में बहुत रुचि थी। रुद्र तिवारी दो भाई है अपने माता पिता के वे पहली संतान है एवं घर में बड़े है,
उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा बगहा एक प्रखंड के डी एम एकेडमी से प्राप्त की। बाद में उन्होंने IFTI मेरठ को जॉइन किया|रुद्र तिवारी ने बहुत से फिल्मो में अभिनय किया है, 19 जनवरी 2018 को रिलीज़ हुई उनकी हिंदी बहुचर्चित फ़िल्म शहीद ए आजम दर्शकों को खूब पसंद आयी थी| इनकी आने वाली फिल्मो में बॉर्डर, कुर्बान प्यार के नाम, भोजपुरिया सुल्तान और राज तिलक शामिल है|आपको बता दे की इनकी आने वाली भोजपुरी फ़िल्म बॉर्डर ईद पर यानि 15 जून को रिलीज हो रही है, जिनमे रुद्र तिवारी दिनेश लाल यादव के साथ अभिनय करते हुए नज़र आएंगे| चम्पारण बगहा जिला का रहने वाला रुद्र तिवारी भोजपुरी फिल्मों में इतनी तेज रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है
कि आने वाले दिनों में इसकी गिनती स्टार कलाकारों में होगी और हो भी रही है पश्चिम चंपारण के सोशल मीडिया हर एक ब्लॉक पर रुद्र तिवारी छा हुए ।चंपारण के प्रसिद्ध व्यक्तित्व में भी छाप छोड़ चुके हैं पश्चिमी चंपारण के दर्शकों ने इतने कम समय इतना प्यार दिया। अपने उत्तम चरित्र और कोमल व्यवहार कठिन लगन मेहनत से भोजपुरी सिनेमा में जगह बनाया है।आपसे अनुरोध है कि इस फ़िल्म को देखे और चम्पारण के इस उभरते सितारे का हौसला बढ़ाये।
Check Also
बगहा:-हरनाटांड़ वन क्षेत्र के कौशील क्षेत्र संख्या 18 में अतिक्रमण मुक्त कर वन विभाग के कर्मियों ने 25 एकड़ जमीन पर पौधारोपण किया
बगहा:-हरनाटांड़ वन क्षेत्र के कौशील क्षेत्र संख्या 18 में अतिक्रमण मुक्त कर वन विभाग के …
झाँसी: जिलाधिकारी झाँसी के ओचिक निरीक्षण से मचा हड़कंप, कमियां मिलने पर लगाई फटकार
जिलाधिकारी झाँसी के ओचिक निरीक्षण से मचा हड़कंप, कमियां मिलने पर लगाई फटकार झाँसी 7 …
झाँसी: सार्वजनिक भूमि पर अबैध कब्जा करने बालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें – जिलाधिकारी
सार्वजनिक भूमि पर अबैध कब्जा करने बालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें – जिलाधिकारी झाँसी …
झाँसी: जिलाधिकारी झाँसी के ओचिक निरीक्षण से मचा हड़कंप, कमियां मिलने पर लगाई फटकार
जिलाधिकारी झाँसी के ओचिक निरीक्षण से मचा हड़कंप, कमियां मिलने पर लगाई फटकार झाँसी 8 …
बहराइच: लेखपालों का ‘ चल रहा आंदोलन ,लेखपालों ने लगाया प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
लेखपालों का ‘ चल रहा आंदोलन ,लेखपालों ने लगाया प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप …