Breaking News

बगहा:-नैतिक जागरण मंच की अपील

बगहा:-नैतिक जागरण मंच की अपील
बगहा:-नैतिक जागरण मंच के मीडिया प्रभारी मिथलेश कुमार पांडे ने कहा कि कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं हो सकता!एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो। औरमीडिया से बात करते हुए कहा कि आज लोगों को लग रहा है कि गर्मी बहुत लग रही है। पर कब तक AC का सहारा लेंगे, आज हिन्दुस्तान में 150 करोड़ पेड़ की ज़रूरत है।अभी तो यह शुरुआत हैं। 45 से 49 डिग्री को 55 से 60 होने में देर नहीं लगेगी। अभी से समझकर पौधे लगाने होंगे क्योंकि एक पौधे को बड़ा होने मे 5 से 7 साल लग जाएंगे। अब बारिश आने वाली हैं इसलिए कम से कम दो पेड़ ज़रूर लगाएं,सब कुछ सरकार पर मत छोडिये।
तो आइए और नैतिक जागरण मंच के पर्यावरण बचाओ।अभियान से जुड़िए और कम से कम दो पेड़ लगाएं तथा अपने आसपास भी लगाने को कहें हमने तो शुरुआत कर दी अब आपकी बारी हैअभी यह अभियान नैतिक जागरण मंच निरंतर करेगा।
 
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …