Breaking News

बगहा प,च,:- लोजपा का 19 वां स्थापना दिवस समारोह बगहा अनुमंडल के आ इ वी मे जिला अध्यक्ष बृजेश्वर राव की। अध्यक्षता में धूमधाम से बुध वार को मनाया गया


विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार
इस मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव सह बगहा पुलिस जिला के प्रभारी मुजफ्फर इमाम मुख्य अतिथि उपस्थित थे। उन्होंने केक व फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम स्वागतगान से हुआ। स्वयं उद्घाटन भाषण में लोजपा के बगहा प्रभारी मुजफ्फर इमाम ने कहा कि 28 नवंबर 2000 में जनता दल के मनमानी से विक्षुद्ध होकर रामविलास पासवान ने लोक जनशक्ति पार्टी का गठन किया था। आज पार्टी की आयु 19 साल हो गया यानी 19 वां स्थापना दिवस मना रहे हैं। रामविलास पासवान जी केंद्र में कई इंडोनेशिया के मंत्री पद सुशोभीत कर रहे हैं। वर्तमान में भी वे केन्द्रीय मंत्री है। जब वे दूर संचार मंत्री थे तो संचार क्षेत्र में काफी कार्य किया। आज जो देश मे समाजिक कान्ति और संचार कान्ति जो दिख रहा वह रामविलास पासवान जी का हि देन है आज फुट सिकरोटी एक्ट का सही रूप में संचालन एनडीए सरकार मे हि हुआ है जब इस फुट सिकरोटी एक्ट को और पीडिएफ कि दुकानो और राशन कार्ड को आधार से लिंक किया गया तो देश मे बहुत बडा फर्जीवाला सामने आया जब बिचवलिए बिपिएल धारी लोगो के नाम पर जाली राशन कार्ड बनाकरके खाद आपूर्ति गलत ढंग से करते थे जिस पर अंकुश लगा चाहे वह लोक जनशक्ति पार्टी क्षेत्रीय दलों में अपने सबसे अच्छी स्थिति बनाते हुए अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति का संविधानिक अनुक्षेद मे कइ बार छेड छाड करके जो दलितों की हकमारी कि गइ थी उसे सदन मे पारित कराते हुए दलितों का हक पुनः संवेधानिक तौर पे लोजपा ने दिलाने का काम किया है वही एनडीए सरकार अल्प संख्यक को के मुद्दे पर गौर करे तथा सच्चर कमेटी को लागू करे क्योंकि आजादी की बाद जो पार्टीया अल्पसंख्यक समुदाय के वोट लेने का काम किया है उनसे ना उमीद है और एनडीए सरकार से यह मांग करता है कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट को लागू किया जाए जिससे अल्पसंख्यकों का हक मिल सके वही लोजपा जिलाध्यक्ष बृजेश्वर राव ने कहा कि बगहा में लोजपा मजबूत है। स्थापना दिवस एनडीए गठबंधन की सरकार बिहार में बनाने के बाद पार्टी का यह निर्णय था कि सभी जिला मुख्यालय में मनाया जाएगा । जो आज कार्यक्रताओ मे काफी जोश देखने को मिल रहा है वही लोजपा जिलाध्यक्ष बृजेश्वर राव ने युवा लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि सही माने में पार्टी कि असली रीड युवा कार्यक्रता हि है लोजपा की नीति और सिद्धांतों पर चलकर ही एनडीए की सरकार को लोक सभा चुनाव में बनाने के लिए कार्यकर्ता को तत्पर रहना होगा। पार्टी को मजबूत बनाने के लिए गांव गांव जाकर पार्टी के नीति व सिद्धांतों बताते हुए प्रचार प्रसार करना होगा।वही युवा जिलाध्यक्ष रिपुसूदन द्विवेदी ने कहा कि केंद्र मे और बिहार में भी अगली सरकार एनडीए का बनना तय है। इसलिए पार्टी युवा सांसद चिराग पासवान का हाथ मजबूत करने का संकल्प सभी कार्यक्रताओ को लेना होगा लोजापा कार्यकर्ता बगहा पुलिस जिला मे काफी सक्रिय हैं। यही कारण है कि एनडीए की वर्तमान सांसद व विधायक कि जीत से भी दिखा जा सकता है कार्यक्रम मे युवा जिला महा मंत्री प्रमोद सिंह, घुरई कुशवाहा, विनोद कुमार सिंह, फुला देवी, राजन राम, उमेश माली, रामेश्वर राम,हरि माली, प्रमोद वर्मा, रामानन्द साह,रोशन उपाध्याय, हरेश मिश्रा, अवध बिहारी मिश्रा , हरिद्वार पासवान, वीरेन्द्र मदेशिया,कार्यक्रम की समापन दलित सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष अंबिका राम ने किया इस मौके पर तमाम लोजपा कार्यक्रताओ उपस्थित रहे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …