Ibn24x7news रिपोर्ट बगहा दिवाकर कुमार
माँ अन्नापूर्णा मल्टीस्लाईस सी.टी स्कैन बगहा दो में खुल जाने से बगहा अनुमंडल के चिकित्सकों तथा रोगियों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु एक ही केंद्र पर एक साथ सभी जांच सुविधायें उपलब्ध हो गई हैं। डॉ. पद्मभानु सिंह
बगहा(21/08/2019):-बगहा दो शहर स्थित उज्जैन शॉपिंग मार्केट कचहरी रोड हरेंद्र किशोर सिंह के विल्ड़िंग में माँ अन्नापूर्णा मल्टीस्लाईस सी.टी स्कैन का शुभारंभ पूर्व सांसद कैलाश बैठा एवं समाजसेवी हरेंद्र किशोर सिंह ने सयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद कैलाश बैठा ने कहा कि बगहा जैसे छोटे शहर में सी.टी स्कैन हो जाने से अब इस क्षेत्र के मरीजों को गोरखपुर और बेतिया नहीं जाना पड़ेगा । वही समाजसेवी हरेंद्र किशोर सिंह ने कहा कि बगहा शहर में सी.टी स्कैन खुल जाने से गरीबों को काफी राहत मिलेगी ।वही होमियों सेवा अस्पताल के एमडी डॉ. पद्मभानु सिंह ने बताया कि आज माँ अन्नापूर्णा मल्टीस्लाईस सी.टी स्कैन का शुभारंभ किया गया है । अभी तक बगहा में उच्च तकनीकों जांच यथा सी.टी स्कैन,डिजिटल एक्सरे,कलर डॉप्लर,अल्ट्रासाउंड, ई.सी.जी.तथा पैथेलोजी के लिए बेतिया ,गोरखपुर पर निर्भर होना पड़ता था। जिसके चलते मरीजो को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी ।माँ अन्नापूर्णा मल्टीस्लाईस सी.टी स्कैन बगहा दो में खुल जाने से बगहा अनुमंडल के चिकित्सकों तथा रोगियों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु बगहा में एक ही केंद्र पर एक साथ सभी जांच सुविधाये उपलब्ध हो गई हैं।बगहा वासियो के लिए यह बहुत सौभाग्य की बात हैं। वही कैंसर ग्रस्त रोगियों को कैंसर की जांच हेतु देश के बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था साथ ही मस्तिष्क से संबंधित बीमारियों जैसे कुछ समय के लिए या पूरी तरह लकवा लगना, मूर्च्छा या बेहोशी, दुर्घटना आदि से सिर में चोट, मस्तिष्क के अंदर खून जमा हो जाना, मस्तिष्क में गठान (ट्यूमर) होने का संदेह, स्पाइनल कॉर्ड (रीढ़) संबंधी समस्याओं आदि में सी.टी स्कैन सबसे उपयोगी, महत्वपूर्ण एवं आवश्यक है।पेट व छाती के अंदरुनी अंगों की बीमारियों की पहचान में भी सी.टी स्कैन की महत्वपूर्ण भूमिका है।जिसके कारण खर्च की अधिकता के कारण रोगियों को परेशानी एवं चिकित्सकीय अभाव का सामना करना पड़ता था। इस दिशा में अन्नापूर्णा मल्टीस्लाईस सी.टी स्कैन एक सशक्त कदम साबित होगा।इस अवसर पर वन विकास भारती के सचिव अरुण कुमार सिंह,अरविंद कुमार सिंह,प्राचार्य निप्पू कुमार पाठक,वरिष्ठ भाजपा नेता गजेंद्रधर मिश्र ,डॉ भानु प्रताप सिंह,जयेश सिंह,सतीश श्रीवास्तव ,मनोज सिंह,अमरेश्वर सिंह, रामानुज मिश्रा,उमा यादव,जदयू नेता दयाशंकर सिंह, राकेश सिंह ,सुधीर उपाध्याय ,सुधीर सिंह, सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।