Ibn24x7news बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
बगहा(06 अगस्त2018) दो प्रखंड के सभागार भवन में प्रमुख अविश्वास को लेकर आब्जर्वर जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी जयशंकर मंडल,एसडीएम घनश्याम मीणा और निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार पटेल की उपस्थिति में प्रमुख अविश्वास को लेकर बीडीसी सदस्यों से नए प्रमुख के लिए नामांकन करने का प्रस्ताव लाया गया।जिसमें बेलवरिया बोदसर पंचायत के क्षेत्र संख्या 27 के तीर्थनारायण खतएत ने प्रमुख पद के लिए नामांकन किया। जिसका प्रस्तावक मनोहर पटवारी एवं समर्थक मनीष कुमार श्रीवास्तव रहे। जबकि विपक्ष में कोई भी बीडीसी सदस्य अपना नामांकन नहीं किया था।जिसको लेकर आब्जर्वर व अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रुप से प्रमुख पद के लिए सिर्फ तीर्थनारायण खतइत को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया साथ ही उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया गया। बता दें कि वर्ष 2016 में प्रमुख चुनाव में तीर्थनारायण खतइत पूर्व प्रमुख से मात्र 2 वोट से पराजित हुए थे। इधर बीडीसी सदस्यों द्वारा अविश्वास के बाद बीडीसी सदस्यों ने पूर्ण बहुमत से निर्विरोध जीत हासिल दिलाया है। बता दें कि प्रमुख चुनाव में कुल 36 बीडीसी सदस्यों में 33 बीडीसी सदस्यों ने चुनाव प्रक्रिया में शामिल रहे। जबकि तीन बीडीसी सदस्य पूर्व प्रमुख प्रेमनाथ उरांव,कुसमी देवी एवं रेखा देवी चुनाव प्रक्रिया से अनुपस्थित रहे। आब्जर्वर ने बताया कि चुनाव में हिस्सा लेने वालों में बीडीसी सदस्यों में सुखदेव काजी,पार्वती देवी,सुगंधी देवी,जितेंद्र काजी,सुरेश राम,ज्ञांती देवी,गुड़िया देवी, विनोद शाह,विनोद उरांव, सोमतारा देवी,लीलावती देवी लक्ष्मी साह, तेज प्रताप,सोनू गुप्ता,मानती देवी,गुलाब अंसारी बिचून खातून,लीलाधर महतो, नीतू देवी, नीलू देवी, रीता देवी व कलावती देवी उपस्थित रही।
Tags बगहा
Check Also
PM मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान किसानों ने थाली बजाकर किया विरोध
केंद्र के तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों …
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने MLC लाल बिहारी यादव और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी आशुतोष सिन्हा का किया स्वागत
समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर शिक्षक एमएलसी लाल बिहारी यादव और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी …
Yuzvendra Chahal ने मंगेतर Dhanashree संग रचाई शादी
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने मंगेतर धनश्री संग आज शादी रचाई. उन्होंने सोशल मीडिया पर …
Toll Plaza Free: 2 साल में खत्म हो जाएंगे सभी टोल प्लाजा
Toll Plaza Free: 2 साल में खत्म हो जाएंगे सभी टोल प्लाजा देश में वाहनों …
किसान आंदोलन में आया नया मोड़, कल वार्ता से पहले शाम को अमित शाह का किसान नेताओं को बुलावा
किसान आंदोलन में आया नया मोड़, कल वार्ता से पहले शाम को अमित शाह का …