Ibn24x7news बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
बगहा:-बगहा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य में मिल रही अनियमितता की शिकायत पर एसडीएम घनश्याम मीणा ने गंभीरता से लेते हुए 20 अगस्त को अनुमंडल क्षेत्र के चिन्हित विद्यालयों में जांच टीम के द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा। जिसके लिए प्रशासनिक स्तर पर जांच पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षकों की टीम बनाई गई है। जिन्हें जांच के लिए अलग-अलग प्रखंड के विद्यालयों की जिम्मेवारी सौंपी गई है। एसडीएम ने बताया कि प्रखंड बगहा-1 में मध्य विद्यालय मेहुड़ा,प्राथमिक विद्यालय मंझरिया दक्षिण, प्रखंड बगहा 2 में मध्य विद्यालय बैरागी सोनबरसा, प्राथमिक विद्यालय बटेहरा,उत्क्रमित मध्य विद्यालय बकवा चन्द्रौल, प्राथमिक विद्यालय काला कुम्हिया रामनगर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भैसहिया रेता,प्राथमिक विद्यालय सुजनहीँ हरिजन टोला पिपरासी,प्राथमिक विद्यालय समशेरवा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पखनाहा धवरिया मधुबनी,उत्क्रमित मध्य विद्यालय हिरासोती,प्राथमिक विद्यालय जमुनिया मधुबनी एवं प्राथमिक विद्यालय चिरचिड़ावा,प्राथमिक विद्यालय मुसहरटोली ठकराहां आदि शामिल है। उन्होंने आगे बताया कि जांच टीम के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि विद्यालयों की जांच गुणवत्तापूर्ण करते हुए हर हाल में 3:00 बजे अपराहन तक जांच रिपोर्ट ईमेल एवं विशेष दूत के माध्यम से जांच रिपोर्ट अनुमंडल कार्यालय में सुपुर्द करने का निर्देश दिया है कार्य में लापरवाही एवं आत्मीयता बरतने वाले अधिकारियों को विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।
Tags बगहा
Check Also
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है….जैसे भजन के गायक श्री नरेंद्र चंचल का निधन
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है…. माता रानी के अनन्य भक्त और भजन …
Farmerprotest: आप कानून पर लगाम लगायेंगे या हम लगाये- SC
आप कानून पर लगाम लगायेंगे या हम लगाये- SC ने सर्कार से कहा SC ने …
कांग्रेस के दिग्गज नेता माधव सिंह सोलंकी का निधन
4 बार रहे गुजरात के CM कांग्रेस के दिग्गज नेता माधव सिंह सोलंकी का निधन …
दीपेंद्र हुड्डा के जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद IBN NEWS की रिपोर्ट फरीदाबाद: एनएसयूआई द्वारा राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा …
PM मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान किसानों ने थाली बजाकर किया विरोध
केंद्र के तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों …