बगहा-2 पीएससी में कार्यरत लिपीक दो वर्षों से अनुपस्थित
स्वास्थ्य विभाग इस से अनभिज्ञ है ।बगहा दो पीएचसी प्रभारी को भी यह पता नहीं है कि उनका अधीनस्थ कर्मचारी दो वर्षों से कहां है । जबकि उक्त फरार कर्मी का वेतन विभाग द्वारा 4 माह पहले तक निकासी होता रहा है । जिससे एक बहुत बड़ा घोटाला का अंदेशा बन गया है । मामला बगहा दो पीएचसी का है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंकज कुमार बगहा दो पीएससी में 2016 में लिपिक के पद पर कार्यरत थे । सितंबर 2016 से उक्त कर्मी पीएचसी बगहा दो से गायब है । जबकि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को भी यह पता नहीं है कि उनका लिपिक कहां है ।
इस बाबत पूछने पर बगहा दो पीएचसी प्रभारी राजेश सिंह निरज ने बताया कि 13 मार्च 2016 को मैं बगहा-दो पीएचसी में प्रभारी के पद पर अपना योगदान किया । मेरे योगदान करने के 4 माह तक पंकज कुमार पीएचसी में उपस्थित रहे । उसके बाद से पंकज कुमार बिना सूचना दिए पीएचसी से गायब है । उनके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है । जबकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पंकज कुमार द्वारा सरकारी नौकरी से त्यागपत्र देकर दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी में कार्य किया जा रहा है । पंकज कुमार ने अपना रिजाइन लेटर डाक द्वारा सीएस कार्यालय बेतिया को 2016 के अंतिम में ही भेज दिया था । लेकिन उनका रिजाईनेशन स्वीकार किया गया या नहीं यह पीएचसी प्रभारी को अभी तक मालूम नहीं है ।
जो एक जांच का विषय है । जब कि पंकज कुमार के नाम पर दो वर्षों तक वेतन भुगतान होता रहा है । जिसकी निकासी पीएचसी प्रभारी सह डीडीओ के खाते से की गई है । जो एक जांच का विषय है । अगर इसकी जांच कराई जाती है तो कई चेहरे बेनकाब हो सकते हैं । देखा जाय इस मामले मे उक्त विभाग और वरिये पदाधिकारी कितना कारगर कदम उठा रहे है।
Check Also
बगहा:-हरनाटांड़ वन क्षेत्र के कौशील क्षेत्र संख्या 18 में अतिक्रमण मुक्त कर वन विभाग के कर्मियों ने 25 एकड़ जमीन पर पौधारोपण किया
बगहा:-हरनाटांड़ वन क्षेत्र के कौशील क्षेत्र संख्या 18 में अतिक्रमण मुक्त कर वन विभाग के …
झाँसी: जिलाधिकारी झाँसी के ओचिक निरीक्षण से मचा हड़कंप, कमियां मिलने पर लगाई फटकार
जिलाधिकारी झाँसी के ओचिक निरीक्षण से मचा हड़कंप, कमियां मिलने पर लगाई फटकार झाँसी 7 …
झाँसी: सार्वजनिक भूमि पर अबैध कब्जा करने बालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें – जिलाधिकारी
सार्वजनिक भूमि पर अबैध कब्जा करने बालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें – जिलाधिकारी झाँसी …
झाँसी: जिलाधिकारी झाँसी के ओचिक निरीक्षण से मचा हड़कंप, कमियां मिलने पर लगाई फटकार
जिलाधिकारी झाँसी के ओचिक निरीक्षण से मचा हड़कंप, कमियां मिलने पर लगाई फटकार झाँसी 8 …
बहराइच: लेखपालों का ‘ चल रहा आंदोलन ,लेखपालों ने लगाया प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
लेखपालों का ‘ चल रहा आंदोलन ,लेखपालों ने लगाया प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप …