अवैध असलहे के साथ 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
अपराध एवं अपराधियो, अवैध शस्त्र बनाना तथा अवैध शस्त्र रखकर चलने वालो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत दिये गये आदेश निर्देश श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सभाराज द्वारा दिया गये अभियान के क्रम श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री रबिन्द्र सिंह व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक महोदय श्री विजय प्रकाश सिंह के नेतृत्व व दिशा निर्देश मे प्रभारी निरीक्षक महोदय श्री विनोद प्रकाश अग्निहोत्री द्वारा गठित टीम द्वारा आज कल दिनांक 23.06.2018 को चौकी गुरुगुट्टा क्षेत्र भ्रमण के दौरान सन्दिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति हम पुलिस वालो को देख पीछे मुड कर भागा कि शक होने अपराधी आवश्यक पुलिस बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया तथा जामा तलाशी से एक अदद कट्टा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ अपराध का वोध कराते हुए अभियुक्त पन्नेलाल पुत्र बरातीलाल निवासी गुरुगुट्टा थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच को कर्वला के बगल अमवा जाने वाले मार्ग बहद ग्राम गुरुगुट्टा के पास से समय करीब 17.10 बजे हिरासत पुलिस में लेकर उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 331/18 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया ।
नाम पता अभियुक्त
1.पन्नेलाल पुत्र बराती लाल निवासी गुरुगुट्टा थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ।
बरामदगी
1-एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर
2-दो अदद कारतूस 315 बोर
गिरफ्तारी टीम का विवरण
1. आरक्षी महेशचन्द्र उपाध्याय थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच
2. आरक्षी हरिश्चन्द्र चौधरी थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ।
3. आरक्षी जाबीर खान थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ।
रिपोर्ट अनूप मिश्रा ibn24x7news बहराइच
Tags उत्तरप्रदेश बहराइच
Check Also
Kisan Bharat Bandh : किसानों का भारत बंद, दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक असर, बिहार में सख्ती के निर्देश
Kisan Bharat Bandh : किसानों का भारत बंद, दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक असर, बिहार …
किसानों के बीच पहुंचेंगे अरविंद केजरीवाल, देशव्यापी बंद को समर्थन
किसानों के बीच पहुंचेंगे अरविंद केजरीवाल, देशव्यापी बंद को किया हुआ है समर्थन गोपाल राय …
Farmers Protest: सिंघु बॉर्डर से किसानों की अपील, 8 दिसंबर को सभी ‘भारत बंद’ में हों शामिल
सिंघु बॉर्डर से किसानों की अपील, 8 दिसंबर को सभी ‘भारत बंद’ में हों शामिल …
बाबा साहेब को श्रद्धांजलि के साथ अभाविप का सेवा सप्ताह स
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलिया नगर के द्वारा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के पुण्यतिथि …
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पहुँचे किसानों के बीच
मोदी नगर 5 दिसम्बर (चमकता युग) उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक अजय …