रिपोर्ट -Ibn24x7newsअनूप मिश्रा ब्यूरो चीफ बहराइच
कटका मरौठा जरवल:-
आए दिन प्रधान व सिकरेटरी के द्वारा अनियमितता के मामले सामने आ रहे हैं ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी की मिलीभगत से आए दिन हर जगह लगभग धांधली के मामले सामने आ रहे हैं ऐसा भी कटका मरोठा ब्लॉक जरवल थाना हुजूरपुर मैं देखने को मिल रहा है ग्रामीण बहुत ही परेशान हैं सड़क में कुछ दूर तक खड़ंजा लगाए गए हैं जो कि वह इतने गहरे में लगा दिए गए हैं की थोड़ी सी बारिश के बाद हर तरफ पानी ही पानी होता रोड पर निकलना दुश्वार है नालियां साफ नहीं है सफाई कर्मी भी सही से काम नहीं कर रहा नाली भी इतनी अनियमितता के साथ बनाई गई है कि बताना संभव है खासतौर से आपको बताते चले कि श्रावण मास में शिव मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन जल चढ़ाने के लिए हजारों व्यक्ति आते जाते हैं और मंदिर जाने का रास्ता भी वही है जिससे उस रास्ते पर आने जाने वाले लोग मंदिर तो आते जाते हैं लेकिन उस पानी से होकर गुजरना पड़ता है जहां पर प्रधान जी और सिक्योरिटी जी ने मिलकर खड़ंजे को गहराई में लगवा दिया इस से बेहाल ग्रामीणों ने मीडिया का सहारा लेकर अपनी बात को उठाना चाहा परेशान ग्रामीण जिनके नाम लड्डन खान कलीम खान फुरकान खान आजम खान दिनेश कुमार व अन्य ग्रामीणों ने मिलकर की अब देखना यह है कि क्या कोई संबंधित उच्च अधिकारी इस पर कार्यवाही करता है ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से मीडिया से यह सवाल किया किया हमने आप का सहारा लिया है जो देश का चौथा स्तंभ है क्या इस स्तंभ के माध्यम से हमें कुछ न्याय मिलेगा अब इससे संबंधित अधिकारियों के द्वारा की गई कार्यवाही पर हमारी टीम नजर रखेगी कारवाई होने पर फिर से समाचार को प्रकाशित करने की कोशिश की जाएगी।
Tags बहराइच
Check Also
PM मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान किसानों ने थाली बजाकर किया विरोध
केंद्र के तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों …
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने MLC लाल बिहारी यादव और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी आशुतोष सिन्हा का किया स्वागत
समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर शिक्षक एमएलसी लाल बिहारी यादव और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी …
Yuzvendra Chahal ने मंगेतर Dhanashree संग रचाई शादी
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने मंगेतर धनश्री संग आज शादी रचाई. उन्होंने सोशल मीडिया पर …
Toll Plaza Free: 2 साल में खत्म हो जाएंगे सभी टोल प्लाजा
Toll Plaza Free: 2 साल में खत्म हो जाएंगे सभी टोल प्लाजा देश में वाहनों …
किसान आंदोलन में आया नया मोड़, कल वार्ता से पहले शाम को अमित शाह का किसान नेताओं को बुलावा
किसान आंदोलन में आया नया मोड़, कल वार्ता से पहले शाम को अमित शाह का …