Breaking News

बहराइच – पेड़ से लटकता मिला किशोरी का शव, पुलिस ने शुरू किया घटना की जाँच*


बहराइच जिले की सुबह कि शुरुआत आज एक ऐसे काले अध्याय के साथ ही शुरू हुई जिसे जानने सुनने के बाद हर कोई सन्न सा रह गया। मामला भारत नेपाल सीमा से सटे इलाके में एक किशोरी का पेड़ से झूलता शव मिलने का है। किशोरी के पेड़ से लटकते शव की सूचना इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गयी जिससे स्थानीय क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ साथ अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिये भेज दिया वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बताते चलें कि भारत नेपाल सीमा पर बसे रुपईडीहा थाना क्षेत्र अन्तर्गत गुलमा ग्राम से कुछ दूर पर आज सुबह एक बाग में एक किशोरी जो कि गुलमा ग्राम की ही निवासी मोहनी नाम की किशोरी का शव आम के पेड़ से लटकता मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा। वहीं घटना की जानकारी होते अपर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने ग्राम का दौरा कर परिजनों व ग्रामीणों से जानकारी लेते हुये कार्यवाही की बात कही। मृतक मोहिनी की दादी जमीला ने ग्राम के दो लोगों पर किशोरी की हत्या कर उसे पेड़ से लटकाने का आरोप लगाते हुये पुलिस को तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मधुप नाथ मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।
बाइट- अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवीन्द्र सिंह

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …