Breaking News

बहराइच – भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन के नेतृत्व में किसान पंचायत एवं सत्याग्रह आयोजित

*रिपोर्ट -अनूप मिश्रा ibn24x7news ब्यूरो चीफ बहराइच*
बहराइच जनपद के किसान कार्यकर्ताओं का जन समस्याएं एवं किसान समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन के जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा पती राम चौधरी के नेतृत्व में किसान पंचायत एवं सत्याग्रह के माध्यम से प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एंवम देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से 14 सूत्री मांग जिला अधिकारी बहराइच के माध्यम से दिया गया मांगो में किसानों के हित के लिए किसान आयोग गठन की मांग की गई जिसमें किसानों को ही मात्र सदस्य रहने का अधिकार होना चाहिए जिससे वह अपने फसलों की कीमत को तय कर सके इसी तरह से किसानों के पूर्व के सारे कर्जे माफ किया जाना चाहिए किसानों के निजी व सरकारी ट्यूबवेल पर निशुल्क बिजली दिया जाना चाहिए वह दुर्घटना में मरने वाले किसानों मजदूरों के परिजनों व पत्नी को एक करोड़ रुपए सहायता राशि दिया जाए प्रादेशिक समस्याएं जैसा कि दरोगा कोतवाल सिपाही या किसी भी रैंक के अधिकारी की मुठभेड़ व दुर्घटना में मारे जाने पर उसकी पत्नी को केन्द्र सरकार द्वारा ₹1करोड सहायता राशि दिया जाए साथ ही पुलिस मुहकमें में वैधानिक छुट्टी में प्रावधान के तहत छुट्टी दिया जाए जिससे पुलिसकर्मी मानसिक उत्पीड़न के शिकार ना होने पाए वही देश की सरहद पर किसान व मजदूर के बेटे फौज में 24 घंटे जान हथेली पर रखकर सेवा दे रहे हैं विदेशी सेना के द्वारा या आतंकवादियों की मुठभेड़ /युद्ध में थल सेना हो जल सेना हो वायु सेना हो व बीएसएफ के जवान सेवा देते हुए शहीद हो जाते हैं उनको भी देश हित में शहादत पाने वाले वीर जवानों के परिजनों व पत्नी को माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा ₹5करोड सहायता धनराशि दिया जाए मांग है कि किसानों के गन्ने का बकाया राशि अविलंब भुगतान किया जाए वही उत्तर प्रदेश के सभी छोटी-बड़ी नेहरो में पर्याप्त मात्रा में पानी का संचालन किया जाए जिससे किसानों को खेती किसानी में असुविधा ना हो आठवां बिंदु है कि ग्रामीण क्षेत्र में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति कराई जाए किसानों के निजी व सरकारी ट्यूबवेल से सिंचाई पर निशुल्क बिजली दिया जाए व पूर्व के विद्युत बिल माफ किए जाएं उत्तर प्रदेश में खस्ताहाल सड़कें बनी हुई है जबकि सरकार ने वादा किया था कि सारी खस्ताहाल सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा फिर भी आज सड़के गड्ढा मुक्त नहीं हुई है निर्माण कराया जाए जिससे आपको किसी प्रकार की असुविधा ना हो वही जो अधिकारी कर्मचारी रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाते हैं उनको तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जाए किसानों का 10 ‘/. प्लांट प्राधिकरण द्वारा शीघ्र लागू किया जाए किसानों के वाहनों टोल टैक्स फ्री किया जाए देश की विभिन्न नदियां जैसे गंगा जमुना आदि सभी नदियां हिंदू समाज के लिए एक आस्था और श्रद्धा का केंद्र है उन्हें अविरल बहनेे दिया जाए इसके साथ ही भारतीय किसान यूनियन भानू संगठन की मांग है कि इस देश के अंदर जो मीडिया है पत्रकार बंधु हैं इस देश का चौथा चौथा स्तंभ माना जाता है परंतु उन्हें सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती है वह 24 घंटे देश हित समाज हित में निष्पक्ष अपनी कलम से सेवा देते हैं उनके निर्भीकता के दम पर अपनी जान हथेली ले पर समाचार संकलन करते हैं अच्छाई बुराई को उजागर करते हैं ऐसे अवैतनिक कार्य करने वाले शहर हो चाहे ग्रामीण क्षेत्र के प्रिंट हो या चैनल के पत्रकार बंधुओं को सरकार द्वारा मान्यता देकर उनके नाम जीवन बीमा किया तथा सरकारी या प्राइवेट वाहनों में पत्रकार सीट निशुल्क कराया जाए तथा उनके आकस्मिक निधन या दुर्घटना होने सरकार द्वारा 1करोड रुपए उनके परिजनों को सहायता राशि दिया जाए | इस मौके पर संगठन के कार्यकर्ता कृष्ण कुमार साहू द
धीच श्रीवास्तव राजेंद्र प्रसाद मिश्रा सिपाही लाल वर्मा जसवंत पांडे राम प्रसाद उपाध्याय दीपक पांडे महिला प्रकोष्ठ की लीला सिंह लड्डन अली महिला प्रकोष्ठ की शिव लली उपाध्याय राम रूप सिंह रमेश तिवारी बाबा दिन गौतम राम प्रकाश अमेरिका प्रसाद साहू चंद्रिका प्रसाद कश्यप भोलानाथ रामादल वर्मा राम लखन राम कुमार मिश्रा मुन्नी देवी केवला देवी निर्मला देवी यदि तमाम किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …