【प्रमोद गर्ग पत्रकार】 बिगोद 15 अगस्त —— स्थानीय कस्बे में स्वतंत्रा दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास रंगारंग प्रस्तुति के साथ मनाया गया।स्वतंत्रता दिवस की शुरुआत मां सरस्वती दीप प्रज्वलन कर अतिथियों ने की। प्रधानाचार्य प्रेम जैन ने ध्वजारोहण किया उसके बाद राष्ट्रगान आयोजन हुआ। सरपंच गणेश पारीक थाना प्रभारी प्रकाश मीणा प्रधानाचार्य प्रेमलता जैन व दिनेश वर्मा ने परेड का निरीक्षण किया के बाद मार्च पास्ट को सलामी दी। ग्राम पंचायत बीगोद, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय ,कैपिटल पब्लिक स्कूल बीगोद, यश पब्लिक बीगोद, संस्कार भारती स्कूल बीगोद, आदर्श विद्या निकेतन बीगोद,सोबिया स्कूल बीगोद व चमन चौराहा, नई आबादी मदरसों में भी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया इस कार्यक्रम अध्यक्ष सरपंच गणेश पारीक विशिष्ट अतिथि प्रकाश मीणा थाना प्रभारी व अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिश भट्ट, हाजी करीम जी लोहार ,अब्दुल कयूम लोहार, मुजफ्फर हुसैन पंचायत समिति सदस्य, महावीर बाप ना ,सुरेंद्रपगारिया,बसन्ती लाल नागोरी, लोकेश आगाल सहित गणमान्य नागरिक पत्रकार उपस्थित थे। इस अवसर पर बालक-बालिकाओं द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। आकर्षक कार्यक्रम कैपिटल पब्लिक स्कूल द्वारा भारत स्वच्छता अभियान, राजकीय बालिका विधालय द्वारा पिरामिड की शानदार प्रस्तुति, नवजीवन पब्लिक स्कूल द्वारा देश भक्ति की प्रस्तुतिया दी अतिथियों ने तालियों आवाज के साथ सराहना की। प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों की शहादत व विद्यालय परीक्षा परिणाम व गतिविधियों के बारे में बताया, दिनेश वर्मा ,सरपंच गणेश पारीक और हरीश भट्ट ने भी संबोधित किया। राजकीय बालिका विद्यालय की छात्रा पूजा सोनी ने 92प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेरिट में अपनी स्थिति बनाई ,जिस पर शिक्षाविद श्यामलाल भट्ट के द्वारा ₹5001 का नगद पुरस्कार देखकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र पगारिया ने किया।
Check Also
PM मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान किसानों ने थाली बजाकर किया विरोध
केंद्र के तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों …
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने MLC लाल बिहारी यादव और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी आशुतोष सिन्हा का किया स्वागत
समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर शिक्षक एमएलसी लाल बिहारी यादव और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी …
Yuzvendra Chahal ने मंगेतर Dhanashree संग रचाई शादी
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने मंगेतर धनश्री संग आज शादी रचाई. उन्होंने सोशल मीडिया पर …
Toll Plaza Free: 2 साल में खत्म हो जाएंगे सभी टोल प्लाजा
Toll Plaza Free: 2 साल में खत्म हो जाएंगे सभी टोल प्लाजा देश में वाहनों …
किसान आंदोलन में आया नया मोड़, कल वार्ता से पहले शाम को अमित शाह का किसान नेताओं को बुलावा
किसान आंदोलन में आया नया मोड़, कल वार्ता से पहले शाम को अमित शाह का …