उर्दू के मशहूर शायर मरहूम एम एम वफ़ा की याद में एक शोक सभा का आयोजन किया गया
जिसमें बगहा के कई अदीब, शायर, साहित्यकार और समाज सेवी हज़रात ने नमनाक आंखों से मोहम्मद मोख़तार वफ़ा के मुतअल्लिक़ अपने अपने जज़्बात का इज़हार किया ।
इस बैठक के संयोजक अब्दुल ग़फ़्फ़ार, मार्गदर्शक मुश्ताक़ अहमद, अध्यक्षता श्री अखिलेश्वर नाथ त्रिपाठी, संचालन दीपक राही और मुख्य अतिथि डाक्टर शकील अहमद मोईन रहे ।
गरिमामय उपस्थिति श्री अखिलेश ठाकुर, रबीस पांडे, दयाशंकर सिंह, मनोज सिंह, आलमगीर रब्बानी,राकेश सिंह, अविनाश पांडेय,जयप्रकाश प्रकाश,जुनैद शम्स, मोहम्मद निज़ामुद्दीन, मोहम्मद राशिद, मोहम्मद इमरान, बब्लू सिंह, मोहम्मद कौनैन इत्यादि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट विजय कुमार ibn24x7news बिहार
Tags बिहार
Check Also
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है….जैसे भजन के गायक श्री नरेंद्र चंचल का निधन
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है…. माता रानी के अनन्य भक्त और भजन …
Farmerprotest: आप कानून पर लगाम लगायेंगे या हम लगाये- SC
आप कानून पर लगाम लगायेंगे या हम लगाये- SC ने सर्कार से कहा SC ने …
कांग्रेस के दिग्गज नेता माधव सिंह सोलंकी का निधन
4 बार रहे गुजरात के CM कांग्रेस के दिग्गज नेता माधव सिंह सोलंकी का निधन …
दीपेंद्र हुड्डा के जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद IBN NEWS की रिपोर्ट फरीदाबाद: एनएसयूआई द्वारा राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा …
PM मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान किसानों ने थाली बजाकर किया विरोध
केंद्र के तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों …