Breaking News

बीगोद – अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ किया गया

Ibn24x7news प्रमोद गर्ग पत्रकार बीगोद】2 जुलाई बीगोद

राज्य सरकार द्वारा आयोजित अन्नपूर्णा दूध योजना के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे सुबह8-30 बजे बालक ,बालिकाओ को दूध पिलाकर संरपच गणेश पारीक व जनप्रतिनिधियों, अतिथियों ने शुभारंभ किया।इस योजना के तहत रा.उ.मा.वि.1-5 वर्ष के 86 बालक ,बालिकाओं व 6-8 बर्ष के 84 बालक, बालिकाओं को दूध पिलाया गया।बालिका विधालय, चमन चौराहा,न ई आबादी विधालय मे अन्नपूर्णा योजना का शुभारंभ हुआ।इस कार्यक्रम की शुरुआत ईशवंदना व मां सरस्वती दीप प्रज्वलित कर ,पुष्प माला पहनाकर संरपंच गणेश पारीक व अतिथियों द्वारा की गई।विधालयों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण , सत्कार किया।मुख्य अतिथि संरपच गणेश पारीक ने बच्चों के बेहतर व सुखद भविष्य के लिए की गई शुरू की इस योजना का बच्चों का पूरा लाभ मिल सके।योजना मे ग्रामीण व भामाशाह का पूरा सहयोग मिलेगा।प्रधानाचार्य प्रेम जैन नेअन्नपूर्णा योजना के बारे मे विस्तार से बताया,उसके बाद स्कूल की गतिविधियों के बार मे बताते हुये कहा इस बार प्राईवेट स्कूलों से सरकारी स्कूलों का परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल मे अच्छा स्टाफ अतःग्रामीणो से नांमाकन बढाने के लिये कहा।ग्रामीणो के सहयोग के लिये धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।दिनेश वर्मा, शेलैन्द पगारिया ने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर अभिभावकों को सरकारी विधालय मे पढाने की अपील की।इस वर्ष विधालय का परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा ।उस बारे मे बताया।नागरिकों,जनप्रतिनिधियों ने शत प्रतिशत परिणाम के लिये स्कूल स्टाफ का आभार जताया।इस अवसर पर उपसरपंच मोहम्मद हुसैन, पूर्व उपसरपंच ईस्माइल लुहार, महेंद्र बापना, बसन्ती लाल नागोरी, अब्दुल वहाब,युनुस पटेल, आदि उपस्थित थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …