Ibn24x7news विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना ने अपने कार्यक्रम के अनुसार जिलों में होने वाले फौकानिया 2018 एवं मौलवी 2018 का परीक्षा के कार्यक्रम घोषित कर दिया है। परीक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत इन दोनों डिग्रियों के लिए होने वाली परीक्षा जिला में 10 केंद्रों पर होगी जो दो पालियों में संपादित की जाएगी। परीक्षा की तिथि की घोषणा से यह स्पष्ट हो गया है इन दोनों परीक्षाओं का 27 अगस्त से लेकर 31 अगस्त 2018 तक पूर्व से घोषित केंद्रों पर ली जाएगी। जिन स्थानों पर केंद्र बनाए गए हैं उनमें बेतिया अनुमंडल में 5 केंद्र नरकटियागंज अनुमंडल में 3 केंद्रों तथा बगहा अनुमंडल में 2 केंद्र बनाए गए हैं। बेतिया में जिन केंद्रों पर परीक्षा ली जाएगी उन्हें सर्वोदय मध्य विद्यालय विपिन उच्च विद्यालय राज्य उच्च विद्यालय राज्य संपोषित कन्या हाई स्कूल आमना उर्दू हाई स्कूल मैं परीक्षा होगी। नरकटियागंज में है उच्च विद्यालय नरकटियागंज मोतीसरा कुंवर उच्च विद्यालय नरकटियागंज तथा रेलवे प्रवेशिका उच्च विद्यालय नरकटियागंज में होगी, इसके अलावा बगहा में डीएम एकेडमी बगहा के अलावा सहकारी प्रोजेक्ट कन्या हाई स्कूल में केंद्र बनाया गया है जहां परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी पश्चिम चंपारण हरेंद्र ओझा के अनुसार जिला में कदाचार मुक्त हो स्वच्छ प्रक्रिया से परीक्षा का संचालन करने हेतु सभी केंद्राधीक्षकों को स्पष्ट आदेश दे दिया गया है साथी उनको मार्गदर्शिका भी दे दी गई है जिसके आधार पर वह अपने-अपने केंद्रों पर परीक्षा का संचालन करेंगे। इस परीक्षा में कॉपियां दो रंग की होंगी, परीक्षा संचालन के बाद इसकी संग्रह करने के लिए तीन संग्रह केंद्र बनाए गए हैं। फोकानिया की उत्तर पुस्तिकाओं का पैकेजिंग सफेद तथा मौलवी परीक्षा का उत्तर पुस्तिका का संग्रह का पैकेजिंग लाल कपड़ों में की जाएगी जिससे यह स्पष्ट हो जाएगी दोनों परीक्षाओं का केंद्रों के माध्यम से उत्तर पुस्तिकाओं का संकलन किया गया है उसमें अस्पष्ट पता चल जाए। इन दोनों परीक्षाओं के संचालन में वीक्षक के रूप में वैसे शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी जिनकी छवि साफ-सुथरी एवं पूर्व से कलंकित नहीं होंगे जिन्होंने वीक्षक का काय सावधानीपूर्वक किया है। बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड ने इन दोनों प्रकार के परीक्षाओं के संचालन हेतु सभी केंद्राधीक्षकों को भी जिला पदाधिकारी पश्चिम चंपारण
ओर से कड़ी हिदायत दिलवाई है ताकि किसी प्रकार की दुष्प्रभाव नहीं पड़ सके। परीक्षा के शांतिपुणसंचालन कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल एवं जिला मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि किसी प्रकार की घटना दुर्घटना नहीं हो सके।
Tags बेतिया
Check Also
Farmerprotest: आप कानून पर लगाम लगायेंगे या हम लगाये- SC
आप कानून पर लगाम लगायेंगे या हम लगाये- SC ने सर्कार से कहा SC ने …
कांग्रेस के दिग्गज नेता माधव सिंह सोलंकी का निधन
4 बार रहे गुजरात के CM कांग्रेस के दिग्गज नेता माधव सिंह सोलंकी का निधन …
दीपेंद्र हुड्डा के जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद IBN NEWS की रिपोर्ट फरीदाबाद: एनएसयूआई द्वारा राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा …
PM मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान किसानों ने थाली बजाकर किया विरोध
केंद्र के तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों …
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने MLC लाल बिहारी यादव और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी आशुतोष सिन्हा का किया स्वागत
समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर शिक्षक एमएलसी लाल बिहारी यादव और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी …