Breaking News

बेतिया: राष्ट्रीय आजाद मंच नगर इकाई ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया

बेतिया;-राष्ट्रीय आजाद मंच नगर इकाई ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया

 राष्ट्रीय आजाद मंच पौधारोपण के लिए लोगों को जागरूक करेगें एवं पुराने पेड़ों के संरक्षण हेतु अभियान चलाएंगे
राष्ट्रीय आजाद मंच पौधारोपण के लिए लोगों को जागरूक करेगें एवं पुराने पेड़ों के संरक्षण हेतु अभियान चलाएंगे
बेतिया:- राष्ट्रीय आजाद मंच नगर इकाई बेतिया के द्वारा स्थानीय शहीद स्मारक में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गयाl कार्यक्रम का नेतृत्व नगर प्रभारी सोनू कुमार चौबे ने किया.वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंच के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश कुमार दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय आजाद मंच पौधारोपण के लिए भी लोगों को जागरूक करेगा पुराने पेड़ों के संरक्षण का भी अभियान चलेगा गांव में अभी भी कई ऐसे पुराने पेड़ हैं जिनका बेहतर संरक्षण नहीं हो रहा है.पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण एवं पेड़ों का संरक्षण वर्त्तमान में अत्यंत आवश्यक है वही जिला उपाध्यक्ष अनुराग चतुर्वेदि,विभाग संयोजक दिपक कुशवाहा ने कहा वर्त्तमान में पर्यावरण की अवहेलना के गंभीर परिणाम परिलक्षित हो रहे हैं,हम सब विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्पवान हों क्यों की पर्यावरण हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और उसे हरा भरा बनाए रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है.जिला प्रभारी पीयूष कुमार मिश्रा ने बताया कि हर व्यक्ति को यह जिम्मेदारी समझकर करना चाहिए असंतुलन के कारण ही प्राकृतिक आपदाएं हमारे सामने आ रही है जिसका जिम्मेदार हम खुद है. इस अवसर पर सभी ने अपने आसपास पौधे लगाकर,जागरूकता अभियान चलाकर उसकी रक्षा करने का संकल्प के साथ देश हित के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का संकल्प लिया.कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सूर्या रौनियार ने किया.मौके पर जिला अध्यक्ष गोलू मिश्रा,अंजनी वर्णवाल,कुणाल कुमार,अंकित कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …