नरकटियागंज:- बाइक से गिरकर वृद्ध हुआ जख़्मी
नरकटियागंज:-नरकटियागंज गौनाहा मुख्य मार्ग के हरडी टेढ़ा के स्थान के पास 60 वर्षीय युवक बाइक से गिरकर जख्मी हो गया जिसकी पहचान मेराज खलीफा डंगरौल निवासी के रूप में हुई है बताया जाता है कि अपने घर डंगरौल से राजपुर शिवराजपुर अपने समधी के घर जा रहे थे बाइक के डिस ब्रेक दबाने के कारण संतुलन बिगड़ने से यह घटना घटी ।राहगीरों की मदद से नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया रेफर कर दिया गया वही ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि सर के बाए बगल काफी गहरा कटा हुआ है और इनके गहरे जख्म की वजह से रक्तस्राव बहुत ज्यादा हुआ है। स्थिति गंभीर है।वही नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल में तैनात डॉक्टर सुनील कुमार मरीजों के देखने के बजाए हाथ बांधकर अस्पताल के बाहर घूमते हुए नजर आए जिसके कारण परिजनों से इलाज में देरी होने कारण उनसे बकझक भी हुई।पूर्व में एक प्रसव महिला के इलाज घटिया करने के कारण इस डॉक्टर के ऊपर FIR भी दर्ज हो चुका है फिर भी डॉक्टर की लापरवाही जारी है।
रिपोर्ट चंदन गोयल ibn24x7news नरकटियागंज
Tags बगहा
Check Also
Toll Plaza Free: 2 साल में खत्म हो जाएंगे सभी टोल प्लाजा
Toll Plaza Free: 2 साल में खत्म हो जाएंगे सभी टोल प्लाजा देश में वाहनों …
किसान आंदोलन में आया नया मोड़, कल वार्ता से पहले शाम को अमित शाह का किसान नेताओं को बुलावा
किसान आंदोलन में आया नया मोड़, कल वार्ता से पहले शाम को अमित शाह का …
Kisan Bharat Bandh : किसानों का भारत बंद, दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक असर, बिहार में सख्ती के निर्देश
Kisan Bharat Bandh : किसानों का भारत बंद, दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक असर, बिहार …
किसानों के बीच पहुंचेंगे अरविंद केजरीवाल, देशव्यापी बंद को समर्थन
किसानों के बीच पहुंचेंगे अरविंद केजरीवाल, देशव्यापी बंद को किया हुआ है समर्थन गोपाल राय …
Farmers Protest: सिंघु बॉर्डर से किसानों की अपील, 8 दिसंबर को सभी ‘भारत बंद’ में हों शामिल
सिंघु बॉर्डर से किसानों की अपील, 8 दिसंबर को सभी ‘भारत बंद’ में हों शामिल …