Breaking News

मडिहान मिर्जापुर: जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गाँधी विद्यालय का किया औचक निरक्षण,प्रभारी को लगाई फटकार

जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गाँधी विद्यालय का किया औचक निरक्षण,प्रभारी को लगाई फटकार
मड़िहान- स्थानीय क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आज अचानक पहुचे जिलाधिकारी अनुराग पटेल। जिलाधिकारी ने छात्राओं के कक्ष में जाकर पढ़ाया।जिलाधिकारी ने शिक्षा की गुणवत्ता में कमी पर प्रभारी को लगाई जमकर फटकार लगाई औऱ कहा कि शिक्षा में किसी प्रकार की कमी बर्दास्त नही की जाएगी,और जिलाधिकारी ने एक नई पहल की शुरुआत भी की जिसमे प्राथमिक विद्यालयों मे शिक्षा मे गुणवत्ता को सुधारने के लिये की एक अनोखी पहल हुई ,जिसके तहत हर महीने जिले के सभी अधिकारियों को अपने गोद लिए हुए गावो के स्कूलों में 2 घंटे होगा पढाना,साथ ही छात्रों के ड्रेस, भोजन और स्कूल की साफ सफाई की भी करनी होगी निगरानी।इसकी शुरुआत खुद जिलाधिकारी ने की, और सर्कुलर भी किया जारी l

रिपोर्ट शरद मिश्र ibn24x7news मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …