Breaking News

मडिहान /मिर्जापुर – 1150 वें दिन अनवरत ग्रीन गुरु जी ने किया पौध रोपण


-23 अगस्त 2018 को 1150 वें दिन लगातार पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति अभियान/पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक / सचिव-अनिल कुमार सिंह, ग्रीन गुरु जी द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किए जा रहे पौध रोपण के 1150 वें दिन लगातार पौध रोपण के अवसर पर शान्ति निकेतन, इण्टर ,कॉलेज, पचोखरा, मिर्ज़ापुर में पर्यावरण संगोष्ठी व बृहद पौध रोपण का आयोजन किया गया। कार्य क्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख ,पटेहरा, दिनेश कुमार सिंह ने संगोष्ठी में बोलते हुए बच्चों से कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हम सभी को मिल कर पौध रोपण व उसको बचने का उपाय करना चाहिए। ग्रीन गुरु जी ने ब्लॉक प्रमुख ,महोदय का बैज लगाकर व माँ विंध्यवसानी की प्रतिमा भेट कर स्वागत किया।
1150 वें दिन के पौध रोपण के क्रम में विद्यालय के खेल मैदान को खेल क्रान्ति अभियान द्वारा विकसित किये जा रहे, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल, स्पोर्टर्स काम्प्लेक्स के किनारे महोगनी,सागौन,बादाम,बेला,कामनी व पत्थरचट्टा के पौध का रोपण ब्लॉक प्रमुख ,पटेहरा, दिनेश कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी,शिक्षक गण व बच्चों ने मिल कर किया।
पौध रोपण के समय अजीत सिंह,बीरेंद्र बहादुर सिंह, गुप्तेश सिंह, अशोक कुमार, विमल कुमार सिंह,घनश्याम,उमेश सिंह ,कड़े कान्त दुबे,योगेश चन्द्र त्रिपाठी, अशोक कुमार सिंह,राम नयन सिंह ,मंजू सिंह सीमा सिंह ,चन्द्र किरण सिंह, व खुशबू,पूनम,लक्ष्मी, पूजा,शिवानी,आराध्य,विजय लक्ष्मी, अनूप शर्मा,काजू सिंह,अमन सिंह,साजन मौर्य,अरुण कुमार,मन्ना लाल ,विकाश व इन्दल आदि छात्र/छात्राएं साथ मे थे।कार्य क्रम का संयोजन व संचालन अनिल कुमार सिंह, ग्रीन गुरु जी ने किया।
रिपोर्टर शरद मिश्र

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज सपा विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

  अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। सपा विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की …