Breaking News

मिर्जापुर – इनरव्हील संस्था की महिला सदस्यों नें पुलिस अधीक्षक महोदय सहित पुलिसकर्मियों को बाँधी राखी


Ibn24x7news रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ब्यूरो चीफ मीरजापुर
*नहीं खलेगी परिवार से दूरी, पुलिस अधिकारियों ने भी दिया सुरक्षा का वचन*
इनरव्हील संस्था जनपद मीरजापुर की महिला सदस्यों ने आगामी रक्षाबन्धन पर्व के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मीरजापुर श्री आशीष तिवारी सहित विभिन्न पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस कार्यालय में आकर राखी बाँधकर मिठाई खिलाया। इस अवसर पर सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण ने भी अपने दायित्वों का निःस्वार्थ निर्वहन करने के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा का वचन दिया।
जनपद मीरजापुर के इनरव्हील संस्था की महिला सदस्यों नें पुलिस कार्यालय में पहुँच कर सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक मीरजापुर को राखी बाँधकर मिठाई खिलाई। इसके बाद श्री प्रकाश स्वरूप पाण्डेय अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय को राखी बाँधकर मिठाई खिलाते हुये रक्षाबन्धन पर्व की शुभकामना दी। तत्पश्चात श्री सुधीर कुमार क्षेत्राधिकारी चुनार, श्री रमाकान्त सिंह क्षेत्राधिकारी लालगंज, श्री अशोक कुमार सिंह पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक, श्री प्रदीप कुमार त्रिपाठी एसआई एमटी सहित उपस्थित पुलिसकर्मियों को राखी बाँधकर मिठाई खिलाकर रक्षाबन्धन पर्व की शुभकामना दी। इनरव्हील संस्था मीरजापुर की महिला सदस्यों द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य ने घर-परिवार से दूर रहकर सामाजिक सुरक्षा हेतु कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों को परिवार के मध्य होने का एहसास कराया, वहीं पुलिसकर्मियों ने भी महिला सुरक्षा व सम्मान की दिशा में निःस्वार्थ भाव से कार्य करने का वचन देकर अपना दायित्व निभाया।
इस अवसर पर इनरव्हील संस्था मीरजापुर की ओर से किये गये इस सराहनीय कार्य में डा0 कृष्णा सिंह, श्रीमती परमजीत कौर, श्रीमती दीपा सर्राफ, श्रीमती अभिलाषा बरनवाल, श्रीमती निधि, श्रीमती शालिनी, श्रीमती सीमा गुप्ता, श्रीमती साक्षी, श्रीमती शोभना उपस्थित रहीं।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज सपा विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

  अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। सपा विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की …