Breaking News

मिर्जापुर: कमिश्नर की लिखापढ़ी काम आयी : भारतीय राजमार्ग प्रधिकरण कार्यालय जिले में खुला 

कमिश्नर की लिखापढ़ी काम आयी : भारतीय राजमार्ग प्रधिकरण कार्यालय जिले में खुला 
मिर्जापुर-  राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) का डिविजनल कार्यालय अब मिर्जापुर में खुलेगा । इस आशय का आदेश शासन द्वारा मंगलवार को प्राप्त हुआ है ।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-7 का वृहद स्तर पर निर्माण वाराणसी कार्यालय से किया जा रहा रहा था । जिससे आए दिन हो रही असुविधा को देखते हुए विंध्याचल मण्डल के आयुक्त मुरलीमनोहर लाल ने शासन में पत्र भेजकर अवगत कराया कि टेढ़ा (रामनगर) से हनुमना तक 125 किमी लंबा कार्य वाराणसी से किए जाने पर भारी दिक्कतें आ रही हैं और अपेक्षित प्रगति हासिल नहीं हो पा रही है । निर्माण संबन्धी किसी विषय पर समीक्षा या जानकारी के लिए सम्बन्धित अभियंता की जरूरत पड़ती थी तो वे वाराणसी या अन्यत्र जिलों में मौजूद होने की बातें बताते थे जिससे समय पर समस्या का निस्तारण नहीं हो पाता था । इन परिस्थितियों में बाध्यतन कमिश्नर मुरलीमनोहर लाल ने प्रदेश सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार तक इसकी जानकारी प्रेषित की । जिस पर स्पष्ट आदेश जारी हुआ कि प्राधिकरण का कार्यलय मिर्जापुर में स्थापित होगा और अधीक्षण अभियंता स्तर के अधिकारी जिनका पद नाम प्रोजेक्ट डायरेक्ट होगा, वे स्थायी रूप से यहां रहकर कार्य करेंगे तथा साइट निरीक्षण भी करेंगे । प्रोजेक्ट डायरेक्ट पद पर राधेश्याम यादव की नियुक्ति की गई है । जबकि अभी तक जिले में सहायक आ अभियंता के रूप में शशांक सिंह ही कार्य सम्पादित करा रहे थे । अब पूरा डिविजनल कार्यालय खुल जाने पर प्रगति होगी तथा प्रशासनिक अधिकारियों को प्रगति से सीधे अवगत कराने में सुविधा होंगी । इसके पूर्व वाराणसी के डायरेक्ट के पास अन्य विभिन्न जिलों का दायित्व होने से विलम्ब होता रहा है |
 
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि शांति खरीदनी नहीं बल्कि स्थापित करनी है: मनोज सिन्हा

  टीम आईबीएन न्यूज   जम्‍मू-कश्‍मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में …