Breaking News

मिर्जापुर – जनपद की सुपर नानी को पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर महोदय ने किया सम्मानित

Ibn24x7news रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ब्यूरो चीफ मीरजापुर

*जुबानी याद हैं जनपद के अधिकारियों सहित विभिन्न हेल्पलाईन नम्बर*
*महिलाओँ व किशोरियों के लिये बनी रोल माडल*
*वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी मचा चुकी हैं धमाल*
*प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो देकर किया सम्मानित*
आज दिनांक-02-07-2018 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय ने जनपद की सुपर नानी के रूप में विख्यात हो रहीं थाना क्षेत्र अदलहाट की श्रीमती सीतापति देवी पत्नी लालमनि को अपने कार्यालय में सम्मानित किया। उक्त महिला लगभग 60 वर्ष से अधिक आयु होने के बाद भी जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित आपातकाल में काम आने वाले विभिन्न हेल्पलाईन नम्बरों को भी भली प्रकार से कन्ठस्थ किया है। उक्त महिला द्वारा कन्ठस्थ किये गये नम्बरों के कारण उनका वीडियों सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ, जिससे उक्त महिला जनपद की सुपर नानी के रूप में विख्यात हो रही हैं। अधिक उम्र होने के बावजूद भी उक्त महिला की याद्दाश्त काफी अच्छी है तथा उक्त महिला जनपद की महिलाओं, छात्राओं व किशोरियों हेतु रोल माडल साबित हो रही हैं। उक्त सुपर नानी द्वारा कन्ठस्थ किये गये नम्बरों में ऐसे हेल्पलाईन नम्बर भी शुमार हैं जिनका उपयोग महिलायें/छात्रायें/किशोरियाँ आपातकाल में अपनी सुरक्षा हेतु कर सकती हैं। उपरोक्त सुपर नानी महिला सुरक्षा से सम्बन्धित हेल्पलाईन नम्बरों को स्वयं कन्ठस्थ करने के साथ ही अपने क्षेत्र की महिलाओं को भी कन्ठस्थ करा रहीं हैं। उनके द्वारा महिला सुरक्षा एवं सम्मान के दृष्टिगत किये जा रहे इस कार्य से पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय श्री आशीष तिवारी ने प्रभावित होकर जनपद मीरजापुर की इस सुपर नानी को अपने कार्यालय में मोमेन्टों व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही महिला सुरक्षा एवं सम्मान के दृष्टिगत किये जा रहे उनके प्रयासों के लिये उनका उत्साहवर्धन भी किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि शांति खरीदनी नहीं बल्कि स्थापित करनी है: मनोज सिन्हा

  टीम आईबीएन न्यूज   जम्‍मू-कश्‍मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में …