Breaking News

मिर्जापुर – जिंदा को अभिलेखों में मृत दिखा बंद करा दिया पेंशन

Ibn24x7news रिपोर्टर शरद मिश्र
मड़िहान(मीरजापुर)
हां हां हां मैं जिंदा हूं साहब।यह बयान सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी के सामने बृद्धा पेंशन बंद होने की शिकायत लेकर पहुँचे विकास खंड राजगढ़ क्षेत्र के खुटारी गांव निवासी लाभार्थियों ने की थी।मामला प्रकाश में आने पर शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच एडीओ समाज कल्याण को सौंपी गई है।
स्थानीय गांव निवासी मनधारी पुत्र बंजार70वर्ष,खेलाड़ी पुत्र भुलई 72वर्ष व लालू पुत्र नान्हू 85 वर्ष ने बताया कि एक दशक पूर्व से बृद्धा पेंशन मिल रहा था।आरोप है कि गांव के एक सफेदपोश नेता के इशारे पर ग्रामप्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी ने जिंदा लाभार्थियों को मृतक दिखाकर रिपोर्ट समाज कल्याण आफिस में भेज दिया।मृतक की रिपोर्ट के चलते एक वर्ष से लाभार्थियों का पेंशन बैंक में आना बंद हो गया।मिर्ज़ापुर मुख्यालय समाज कल्याण आफिस के अभिलेखों में मृतक लेकिन लाभार्थियों को प्रत्यक्ष जिंदा देखकर अधिकारी भी हैरान हो गये।वहाँ उपस्थित बिभागीय कर्मचारियों ने पुनः आन लाइन फार्म भरने के लिए सलाह दिया।सवाल यह है कि जिस गरीब का निवाला ही छीन गया हो।दूसरों के सहारे दो जून की रोटी का जुगाड़ करें कि फार्म भरने की व्यवस्था बनाये।पेंशन लाभार्थी योजना से बंचित होने पर बार बार ब्लाक पर अधिकारियों का चक्कर लगाते रहे लेकिन समस्या का समाधान तो नही निकला जूते घीस गये।ब्लाक अधिकारी आश्वासन ही देते रहे।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्रकाश में आने पर मामले को गंभीरता से लेते हुये मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा जांच के लिए लिखा गया था।
बीडीओ के निर्देश पर एडीओ समाज कल्याण अधिकारी अशोक सिंह को जांच कर रहे है।खंडविकसअधिकारी राजगढ़ रामचंद्रराम ने बताया कि जांच की जा रही है।रिपोर्ट आने पर दोषी के खिलाफ कार्यवायी के लिए जिलाप्रशासन को रिपोर्ट भेज दी जाएगी।
इस सम्बन्ध में ग्रामप्रधान रनुई देवी का कहना है कि हमे नही जानकारी की पेंशन क्यों नही आ रहा है,सिक्रेटरी कागज पर दस्खत बनवा लेते हैं।जिन लाभार्थियों को मृतक दिखाया गया है वे सभी जिंदा हैं।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …