Breaking News

मिर्जापुर – जिले के दो सगे भाईयो ने किया नाम रोशन एम्स व आईआईएम में हुआ

Ibn24x7news रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ब्यूरो चीफ मीरजापुर l

मीरजापुर l अदलहाट विकास खण्ड नरायनपुर के दीक्षितपुर गाँव के दो सगे भाइयों ने प्रथम प्रयास में ही एम्स व आईआईएम की परीक्षा पास कर जिले का नाम रौशन किया है।
गाँव के इंजीनियर राजेश सिंह के छोटे बेटे सौर्य सिंह ने सोमवार को घोषित आल इण्डिया इच्ट्यूट आफ मेडिकल साइंस की परीक्षा ओबीसी में 512 रैंक पाकर जिले का नाम रोशन किया।तो दूसरी ओर बड़ा ने भी कमाल किया।बड़ा भाई बैभव सिंह का कामन एडमिशन टेस्ट (कैट)के द्वारा आयोजित हुई परीक्षा में एक सप्ताह पूर्व जीडी के बाद आये रिजल्ट में आईआईएम अमृत सर पंजाब में चयन हुआ है।सौर्य सिंह का सुरु से ही पढ़ाई से विशेष लगाव रहा था।जिसे आज वह इस मुकाम पर पहुचने में सफलता हासिल की है।सौर्य ने 2015 में एनटीएसई प्रथम श्रेणी की परीक्षा पास की थी।जो8 से 10 घण्टे पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी काफी रुचि था।वह दोस्तों के साथ बैटमिंटल हर रोज खेलना नहीं भूलते थे।सौर्य कोटा राजस्थान रहकर तैयारी के साथ साथ पढ़ाई करता था इसी वर्ष इंटर की परीक्षा भी पास की है और पहली बार परीक्षा में बैठक सफलता को अर्जित किया।
बड़ा भाई वैभव सिंह ने गुना मध्य प्रदेश से 2017 में बीटेक की परीक्षा पास कर इंडियन इच्ट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आइआइएम)की परीक्षा में सामिल हुआ था जिसका रिजल्ट फरवरी में आया था लेकिन उसमें जीडी बाकी था एक सप्ताह पूर्व आये रिजल्ट में आइआइएम अमृत सर पंजाब में हो गया है।माँ प्रज्ञा सिंह सेंट्रल स्कूल सिंगरौली में एक शिक्षक हैं।इसके पूर्व दोनों भाइयों ने हाईस्कूल की परीक्षा सेंट जोसफ स्कूल शक्तिनगर से पास किया था। मंगलवार को घर पहुचने पर परिवार के सदस्य दादा रामकेश सिंह दादी दौलती देवी ने मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …