Breaking News

मिर्जापुर – थाना अहरौरा में 02 मुकदमों में वांछित 03 अपराधी गिरफ्तार

Ibn24x7news रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ब्यूरो चीफ मीरजापुर
*थाना अहरौरा में 02 मुकदमों में वांछित 03 अपराधी गिरफ्तार*
*निरोधात्मक धाराओं का उल्लंघन करने पर 122 बी जा0फौ0 में 01 गिरफ्तार*
श्री आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय के निर्देशन में दि0-02-07-2018 को जनपद मीरजापुर में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम में वारण्टी, वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करायी गयी। उक्त चलाये गये अभियान के दौरान *जनपद में थाना अहरौरा में मु0अ0सं0-161/18 में वांछित 02 अभियुक्त, मु0अ0सं0-44/18 में 01 वांछित को गिरफ्तार व अन्तर्गत धारा 122 बी भादवि में 01 अभियुक्त का चालान किया गयाः-*
*1-* थाना अहरौरा में पंजीकत मुकदमा अपराध संख्या 161 /18 धारा 323, 504, 452, 308 आईपीसी में वांछित *अभियुक्त अनिल गौड़ पुत्र सुरेश गौड़ व सुनील गांव पुत्र सुरेश गौड़ निवासी बाराडीह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर* को थाना अहरौरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके मा0 न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 श्री विमलेश सिंह, उ0नि0 श्री तेजबहादुर राय, कां0 तौसीफ थाना अहरौरा शामिल रहे।
*2-* इसी प्रकार मुकदमा अपराध संख्या 44 /18 धारा 3/ 5ए/ 8 गोवध व 11 पशु कुरता अधिनियम में अभियुक्त संतोष चौहान पुत्र संता चौहान निवासी मड़ेरिया थाना चांद जनपद कैमूर भभुआ बिहार को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में पेश किया गया। उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में व0उ0नि0 श्री केदार सिंह कुशवाहा ,उ0नि0 श्री कवीन्द्र यादव, कां0अखिलेश सिंह व कां0मृदुल यादव सम्मिलित रहे।
*3-* थाना अहरौरा में पंजीकृत एनसीआर संख्या-103/ 18 धारा 323,427,504 आईपीसी में अभियुक्त रजनीश मिश्रा पुत्र स्वर्गीय जय प्रकाश मिश्रा निवासी सत्यानगंज थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को 122 बी सीआरपीसी की चलानी रिपोर्ट में गिरफ्तार करके श्रीमान उपजिलाधिकारी मड़िहान मीरजापुर के समक्ष पेश किया गया। उक्त अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में एनसीआर संख्या- 16 / 18 धारा 323, 504 IPC भी पंजीकृत है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …