Breaking News

मिर्जापुर: देवहट ग्राम पंचायत में विकास के लिए आये सरकारी धन का किया गया है बंदरबांट 

देवहट ग्राम पंचायत में विकास के लिए आये सरकारी धन का किया गया है बंदरबांट 
मीरजापुर ड्रमंडगंज ।हलिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत देवहट में ढाई साल में विकास के लिए आये धन का बंदरबांट किये जाने की शिकायत मिली है।ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान शांति देवी को कुछ मालूम ही नहीं है कि देवहट ग्राम पंचायत में ढाई साल में विकास के लिए कितना धन शासन द्वारा मिला और अब तक कहां-कहां खर्च किया गया।ग्राम प्रधान पति ने चार-पांच प्रतिनिधि नियुक्त कर रखे हैं जो मनमानी कार्य कराकर विकास के लिए आये धन का बड़े पैमाने पर बंदरबांट किये हैं।इसकी जानकारी ग्रामीणों को तब हुई जब दो महीने पहले ड्रमंडगंज के प्राथमिक विद्यालय में वालपेंटिंग कराया गया।वालपेंटिंग से ग्रामीणों को मालूम हुआ कि प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय ड्रमंडगंज के शौचालय मरम्मत पर रु.289877,सोलर लाइट में रु.244470,हैंडपंप मरम्मत में रु.117354,कोटास्टोन के नाम पर रु.272828,पेयजल व्यवस्था हेतु टंकी स्टैंड में रु.203711,इंटरलॉकिंग पर रु.103791,तथा प्राथमिक विद्यालय कटरा में शौचालय मरम्मत व समसेबुल पंप के नाम पर रु.132297खर्च किये गए हैं ।ग्रामीणों का कहना है कि यदि स्थलीय जांच कराई जाय तो स्पष्ट हो जाएगा कि देवहट ग्राम पंचायत में विकास के लिए आये धन बड़े पैमाने पर बंदरबांट की गई है।यह तो नमूना है,यदि ढाई साल में कराये गये विकास कार्यों की पूरी जांच की जाय बहुत बड़े घोटाले का पर्दाफाश हो जाएगा।
 
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि शांति खरीदनी नहीं बल्कि स्थापित करनी है: मनोज सिन्हा

  टीम आईबीएन न्यूज   जम्‍मू-कश्‍मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में …