Breaking News

मिर्जापुर: यूपी पुलिस जनता के और करीब

यूपी पुलिस जनता के और करीब
हरिकिशन अग्रहरि की कलम से –
डायल 100, फैंटम आदि नामों से यूपी पुलिस अपने गुड वर्क से पहचाने जाने लगी है। दुर्घटना होने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर घायलों को त्वरित इलाज मुहैया कराने के प्रयास में जुट जा रही है। साधन नहीं होने की अवस्था में अपनी गाड़ियों का उपयोग करने लगी हैं जिससे जान माल का खतरा कम हो गया है। कई प्रकार के प्रयोग जनता के विश्वास को जीतने के लिए एस पी मीरजापुर के नेतृत्व में पुलिस करती रहती है। इसी कड़ी में अहरौरा बाजार में जगह जगह पुलिस थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर और अहरौरा नगर चौकी प्रभारी बूढ़ादेई आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में जनता के बीच पहुंची और वहाँ के निवासियों, दुकानदारों का ह्वाट्सऐप्प नंबर लेने लगी। इन सभी का ह्वाट्सऐप्प नम्बर को मीरजापुर पुलिस से जोड़ दिया जायेगा जिससे घर पर, दुकान पर कहीं भी अपराध से जुड़ी घटना को प्रेषित करने की सुविधा मिलेगी और साथ ही साथ जरूरत पड़ने पर तुरंत प्रशासनिक सुविधा मिल जायेगी।
एस पी मीरजापुर के इस कदम से अहरौरा की जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।कुछ दिन पूर्व ही
एस पी मीरजापुर ने जनता की प्रशासनिक समस्याओं को जानने के लिए पुलिस को जनता के बीच संवाद करने को भेजा था जिससे थाने में अपनी बातों को न रख पाने वाले भी खुलकर सार्वजनिक और व्यक्तिगत समस्याओं को रखा था जिसका कानून व्यवस्था में सुधार के लिए अच्छे परिणाम आये थे।
 
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि शांति खरीदनी नहीं बल्कि स्थापित करनी है: मनोज सिन्हा

  टीम आईबीएन न्यूज   जम्‍मू-कश्‍मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में …