Breaking News

मिर्जापुर – सड़क निर्माण में मिली खामियां,रोका गया कार्य

Ibn24x7news रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ब्यूरो मीरजापुर

मीरजापुर l चिल्ह थाना अंतर्गत मुजेहरा के चिंदलिक पटेहरा से मिश्रधाप तक के सड़क निर्माण में आमजनमानस के शिकायत पर अधिशासी अभियंता के स ाथ नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र ने औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां सड़क निर्माण हेतु दो तरह की गिट्टी गिरी हुई थी जो दोनो ही गिट्टी मानक के अनुरूप नहीं थी। एक मिट्टी युक्त और एकदम महीन गिट्टी थी जिससे कार्य किया जा रहा था दूसरी गिट्टी उससे थोड़ा मोटी थी लेकिन उसको सिर्फ दिखाने के लिए रखा गया था। कार्य को मानक के अनुरूप न होते देख निर्माण कार्य को अधिशासी अभियंता ने बन्द कराकर जाँच हेतु गिट्टी को नमूने के रूप में लेकर जाँच हेतु भेज दिया गया है |
इस दौरान PWD के कार्य में मिली नाबालिग लकड़ी को मजदूरी करते देख नगर विधायक श्री मिश्र ने मौजूद ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई।
जांच में मिली खामियां मिट्टी व महीन गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा था पैचिंग के बिना गिट्टी बिछाया जा रहा था और उसके ऊपर कोटिंग का भी प्रयोग नही किया गया था कुछ स्थानों पर। बताते चले कि कुछ दिन पहले ही इसी सड़क निर्माण में अलकतरा में मोबील का प्रयोग किया गया था।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …