वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर अज्ञात वाहन के टक्कर से ट्रक ड्राइवर की घटना स्थल पर ही मौत
मिर्ज़ापुर 22 अगस्त 2018 – अदलहाट वाराणसी शक्तिनगर राज मार्ग पर अदलहाट थाना क्षेत्र के कौड़िया कला में रात 1 बजे के करीब ट्रक ड्राइवर सुखलाल पुत्र राम किशुन निवासी बाराडीह थाना अहरौरा मिर्ज़ापुर की अज्ञात वाहन के टक्कर से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी |
खबर के अनुसार अहरौरा थाना क्षेत्र के बाराडीह थाना अहरौरा मिर्ज़ापुर निवासी मृतक सुखलाल पुत्र राम किशुन ने अपनी गाड़ी ट्रक को वाराणसी से अहरौरा के तरफ जाने के लिए आ रहा था |और टोलप्लाजा से बचने के लिए ओ बांग्ला देवरिया में बिजली के खम्भे को टक्कर मारते हुए ! घरवासपुर , पहाड़ी , घुरहूपुर से होते हुए ! पीछे बिजली का खम्बा को फसाकर घसीटते हुए | रात 1 बजे के करीब अदलहाट होते हुए अहरौरा के तरफ जाने लगा जैसे ही ट्रक ड्राइवर कौड़िया कला के पास पंहुचा की उसने देखा की पीछे कुछ फसा है |
जैसे ही उसने उसे देखने के लिए उतरा उसके पीछे से आ रही अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे सुखलाल पुत्र रामकिशुन की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी | फिर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव और ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले आयी |
रिपोर्ट सुजीत कुमार ibn24x7news
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
Farmerprotest: आप कानून पर लगाम लगायेंगे या हम लगाये- SC
आप कानून पर लगाम लगायेंगे या हम लगाये- SC ने सर्कार से कहा SC ने …
कांग्रेस के दिग्गज नेता माधव सिंह सोलंकी का निधन
4 बार रहे गुजरात के CM कांग्रेस के दिग्गज नेता माधव सिंह सोलंकी का निधन …
दीपेंद्र हुड्डा के जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद IBN NEWS की रिपोर्ट फरीदाबाद: एनएसयूआई द्वारा राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा …
PM मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान किसानों ने थाली बजाकर किया विरोध
केंद्र के तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों …
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने MLC लाल बिहारी यादव और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी आशुतोष सिन्हा का किया स्वागत
समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर शिक्षक एमएलसी लाल बिहारी यादव और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी …