Breaking News

मिर्ज़ापुर : सफाई कर्मचारी का रोस्टर बनाकर वालपेंटिंग करा दिया किंतु सफाई कर्मचारी की उपस्थिति पर कोई ध्यान नही

रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि
 
मिर्ज़ापुर : ड्रमंडगंज।देवहट ग्राम पंचायत में कूड़े का अंबार लगा है।चारों ओर गंदगी फैली है।ग्राम प्रधान ने सफाई कर्मचारी का रोस्टर बनाकर वालपेंटिंग करा दिया है।रोस्टर के अनुसार सफाई करना तो दूर रहा,सफाई कर्मचारी का कभी दर्शन ही नहीं होता।ग्रामीणों का आरोप है देवहट के ग्राम प्रधान ने जनता को ठगने का कार्य किया है।सफाई कर्मचारी महीने में एक बार ग्राम प्रधान के घर पहुंच कर उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर बनाकर चले जाते हैं।सफाई कर्मचारी प्रधानप्रतिनिधि से मिलकर बिना कार्य किये ही वेतन ले रहे हैं।देवहट ग्राम पंचायत में चारों ओर गंदगी फैली हुई है।
बदबू से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।8जून को दैनिक जागरण में खबर छपी थी कि सुखड़ा संघ व महोगढ़ी साधन सहकारी समिति के रास्ते में कूड़े का अंबार।समाचार पढ़कर देवहट ग्राम पंचायत का प्रधानप्रतिनिधि भड़क गया और शिकायत कर्ताओं को गाली देने लगा।जिलापंचायत राज अधिकारी तथा जिलधिकारी महोदय का ध्यान देवहट ग्राम पंचायत की ओर आकृष्ट कराया गया है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

Breaking: मवई अयोध्या – सड़क दुर्घटना में एक किशोर की हुई मौत

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS परिजनों का हो रहा रो-रोकर हो बुरा हाल, क्षेत्र में …