Breaking News

मीरजापुर – शिक्षकों के साथ दोहरी नीति अपना रही है सरकार

Ibn24x7news रिपोर्ट शरद मिश्र मडिहान मीरजापुर संवाददाता
मीरजापुर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर माध्यमिक शिक्षकों ने शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। मंडलीय अध्यक्ष केदारनाथ दुबे ने कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ दोहरी नीति अपना रही है। इसके चलते शिक्षकों को समान कार्य के बदले समान वेतन नहीं मिल रहा है। संगठन इसका पुरजोर विरोध करेगा।
मंडलीय मंत्री गणेश प्रसाद ने कहा कि इस समय समाज में असाध्य रोगों की भरमार है। सरकार शिक्षकों और कर्मचारियों को रोगों के इलाज के लिए नि:शुल्क चिकित्सीय सुविधा प्रदान करे। पूर्व कार्यकारिणी सदस्य ने कहा कि वर्ष 2016 के पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मचारियों का पेंशन पुनर्निरीक्षण किया जाए। इसमें व्याप्त विसंगतियों को दूर किया जाए। जिला मंत्री बलवंत सिंह ने पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की। अध्यक्षता करते हुए सत्यभूषण सिंह ने समान कार्य के बदले समान वेतन की मांग की। इस दौरान निजामुदद्दीन, जटाशंकर तिवारी, हीरा लाल मिश्र, अखलाक अहमद, भगौती प्रसाद, अशोक भारती, लालचंद्र मौर्य, विष्णु नारायण, मनोज कुमार सिंह ने अपने विचार व्यक्त किया। धरना प्रदर्शन में आलोक सिंह, मनोज नीलम, जितेंद्र कुमार सिंह, राम सागर, अरविंद दुबे, धर्मराज सिंह, राकेश सिंह, अखिलेश सिंह, अनूप जायसवाल, राधाकांत त्रिपाठी, राकेश उपाध्याय, प्रेमचंद्र यादव, संजय सिंह, चंद्रकला, मनोरमा, प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।.

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हर्बल लाइफ कम्पनी, लाइफ स्टाइल कोचिंग प्रोग्राम के द्वारा सैकड़ों लोगों का किया गया हेल्थ चेकअप

  फॉर्मूलेशन एनर्जी लेवल, इम्यूनिटी सिस्टम, मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाकर आपको एक स्वस्थ जीवन की …