Breaking News

राजस्थान: रवाल समाज SC सूची में अपनी उपजाति ऐरवाल को जोड़ने की मांग की

रवाल समाज SC सूची में अपनी उपजाति ऐरवाल को जोड़ने की मांग की
बीगोद 3 जुलाई– ऐरवाल समाज के प्रतिनिधित्व मंगलवार को जीवन ऐरवाल प्रांतीय युवा अध्यक्ष के नेतृत्व में सासंद सुभाष बहेड़िया से मिलकर राजस्थान की SC सूची में ‘चमार’ जाति को उपजाति ‘ऐरवाल’ मे जुड़वाने हेतु पुनः ज्ञापन दिया गया ।
ज्ञापन के बाद. प्रतिनिधि मंडल के समक्ष सासंद सुभाष बहेड़िया ने सीएम को पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा कि प्रांतीय ऐरवाल महासभा राजस्थान के प्रतिनिधि मण्डल ने ज्ञापन प्रस्तुत कर अवगत कराया कि राजस्थान की अनुसूचित जाति की सूची में ‘चमार’ के साथ – साथ चमार की उपजाति ‘ऐरवाल’ जाति को जुड़वाने के पत्र के माध्यम से आग्रह किया है।
जीवन ऐरवाल ने बताया कि सरकार गुर्जर समाज को आरक्षण आदि के लिये तुरन्त प्रस्ताव भेज सकती है तो ऐरवाल समाज को आरक्षण भी मिल रहा है। चमार नाम से , हमे तो सिर्फ उपजाति ऐरवाल जोड़ना है । राजस्थान सरकार द्वारा 1997 मे भेजी गई अभिशंषा वाले पत्र को दिखाती है जबकि केंद्र सरकार के पत्र में बताया कि राजस्थान सरकार ने कोई अभिशंषा नही की।
 
रिपोर्ट प्रमोद गर्ग ibn24x7news बीगोद राजस्थान

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …