Breaking News

लखीमपुर खीरी – सांसद ने सुभारम्भ की गांव गांव पांव पांव की पद यात्रा

*संवाददाता युसुफ अंसारी लखीमपुर खीरी*
निघासन खीरी।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा गांधी स्मृति 150वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में पद यात्रा कस्बे के हनुमान गढ़ी मंदिर सें खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी ने गांव गांव पांव पांव पद यात्रा का सुभारम्भ किया।
यह पद यात्रा पूरे प्रदेश में एक दिसम्बर से पन्द्रह दिसम्बर तक प्रारम्भ होगी।जिसकी सुरूआत आज138 विधान सभा निघासन में आज खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी ने सुरूआत की जो आज निघासन पूरे कस्बे में गांव गांव पांव पांव के तहत पूरे कस्बे में खीरी सांसद व विधान सभा के कार्यक्रताओं के साथ पद यात्रा में शामिल हुये।और घर घर जाकर प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और सभा को संबोधित करते हुये कार्क्रताओं को युवाओं के लिये,महिलाओं के सम्मान के लिये,पेय जल,स्वाथ्य,कनून ब्यवस्था,औद्योगिक विकास,भ्रष्टाचार के खिलाफ,शिक्षा सम्बन्धित,परिवाहन,स्वच्छता, वित्तीय समावेश,पेन्शन,रोजगार,विद्युती करण,आवास,दुर्घना बीमा योजना आदि जनकल्याण कारी लाभकारी योजनाओं के बारे कार्यक्रताओं से कहा कि लोगों को घर घर जाकर बतायें।और कस्बे मे ही योगेश दीक्षित मोनू के आवास पर जन चौपाल का कार्यक्रम हुआ जिसमें ग्राम विकास अधिकारी अरूण वर्मा व प्रधान के द्वारा किये गये कार्यों को गिनाया जिसमें सरकार की योजनाओं का लाभ कस्बे वासियों को मिला।और खीरी सांसद द्वारा लोगों की समस्यें सुनी जिसमें तुरन्त एस डी एम व पुलिस को निर्देशित कर तुरन्त निष्तारण हेतु कहा।कई समस्याओं का निष्तारण मौके पर ही किया गया। और कहा कि नगर विकास से वार्ता हुई है जल्द ही नगर पंचायत का दर्जा निघासन को मिलेगा।इस दौरान अरविन्द सिंह संजय पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम जी पाण्डेय सिंगाही चेयरमेन उत्तम मिश्रा जिलाउपाध्यक्ष संकटा प्रसाद लोधी व दयाशंकर मौर्य भाजयुमो जिलाध्यक्ष विनोद लोधी सुरजन लाल वर्मा के पी राना नगेन्द्र सिंह सेंगर देवेन्द्र चतुर्वेदी शशिकान्त चतुर्वेदी डा0इन्द्रेश्वर वर्मा शशांक वर्मा बबलू गुप्ता शिव भगवान सिंह महेश गुप्ता गंगाराम जयसवाल ब्लाक प्रमुख प्रेमपति दिवाकर अशोक चौधरी प्रधान पति राम कुमार मौर्य संगम लाल मिश्रा वीरेन्द्र मिश्रा के के तिवारी शंभू तिवारी विकास मिश्रा दिनेश वर्मा कमलेश वर्मा रतीराम लोधी अभिलेख वर्मा अनुज वर्मा प्रज्ञानन्द श्रीवस्तव अशोक चौबिया शिव कुमार पाण्डेय रामे शंभू दयाल गुप्ता अविनाश दीक्षित एस डी एम केशवनाथ गुप्ता नायब तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह व निघासन कोतवाल संजय त्यागी अपने पुलिस बल के साथ साथ रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अर्द्धसैनिक बलों द्वारा क्षेत्र में किया गया पैदल गस्त

Ibn news Team DEORIA सुभाष यादव आगामी त्यौहार व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शान्ति …