इटावा(इकदिल):- जिला इटावा में शादी समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष के गार्ड के द्वारा की गई हर्ष फायरिंग में पत्रकार को लगी गोली।
अखबार का पत्रकार गोली लगने से गंभीर रूप से घायल।
आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती।
थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत इकदिल कस्बा की घटना।
सुशील सम्राट दैनिक जागरण इकदिल से जो की कल इकदिल मे शादी समारोह मे थे वही गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गये है और ICU मे एडमिट है पुष्पांजली हॉस्पिटल आगरा मे ।
रिपोर्ट अंकुर त्रिपाठी ibn24x7 news इटावा