Breaking News

शाहजहांपुर – दो पहिया वाहन चालक हेलमेट पहन कर ही चलाये : डीएम

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक शिवा सिम्मी चनप्पा की अध्यक्षता में यातायात माह नवम्बर सडक सुरक्षा, जीवन रक्षा का कार्यक्रम खिरनी बाग चौराहे पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि दो पहिया वाहन चालक हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाये एवं चौपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाये। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान किराये की गाडियों में टिकट लेकर यात्रा करें एवं अपना पहचान पत्र साथ रखें। जिलाधिकारी ने कहा कि सडक पार करते समय पहले दायें बायें देख लें फिर सडक पार करें। उन्होंने ट्रैफिक नियमों/संकेतों का ईमानदारी से पालन करें। श्री त्रिपाठी ने कहा कि मुडने, रुकने या सडक पर लाइन बदलने से पहले संकेत दें, तथा साइड शीषे (रीयर ब्यू मिरर) में जरुर देखे। उन्होने कहा कि दुर्घटना होने पर घायलों को समीप के अस्पताल पर ले जायें तथा पुलिस को सूचना दें। जिलाधिकारी ने कहा कि नषीले पदार्थो का सेवन कर वाहन न चलायें। उन्होंने कहा कि रिक्षे व अन्य वाहन से चलते समय शरीर का कोई भी अंग बाहर न निकालें। जिलाधिकारी ने कहा कि ट्रैफिक और सफाई व्यवस्था दो ही ऐसी चीजे है जिन्हें हमें नियमानुसार करना चाहिए। इससे हादसे कम होगे और शहर में गन्दगी कम होगी। उन्होंनें कहा कि जो भी ट्रैफिक नियम बनाये जा रहे है। वह जनता की सुबिधा के लिए किया जा रहा है। उन्होंने दुकानदारों से भी अपील की है कि वे अपना सामान सडक पर न लगाये क्योकि सडक पर लगाने से यातायात में व्यवधान उत्पन्न होगा जिससे खरीददारों को भी दिक्कतों का सामना करना पडेगा। उन्होने कहा कि जो लोग चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहन से मार्केटिंग करने आये तो अपनी अपनी गाडियों को पार्किग में खडी करके ही खरीददारी करने जाये इससे यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से चलती रहेगी। इसके उपरान्त उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपरोक्त कार्यक्रम शाहजहांपुर बुक सेलर्स एंड स्टेशनर्स एसोसियेशन के माध्यम से आयोजित किया गया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में ग्राम महऊदुर्ग ब्लाक सिंधौली में चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि स्वच्छता पर अधिक ध्यान दें और अपने आस पास गन्दगी न होने दें इससे न ही बीमारियां फैलेगी और आप भी स्वस्थ रहेगें। उन्होने कहा कि पात्र लाभार्थियों को मिली शौचालय बनवाने की धनराषि से शौचालय का निर्माण तत्काल कराये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन पात्र लाभार्थियों के राषन कार्ड नही बने है वह अपने ग्राम पंचायत अधिकारी एवं बीडीओ के माध्यम से सूची में अपना नाम अंकित करायें ताकि उन पात्र लाभार्थियों को मिलने वाले राषन से वंचित न होना पडे। इस अवसर पर विधायक रोशन लाल वर्मा, सांसद प्रतिनिधि सत्यभान भदौरिया, एसडीएम पुवायां, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण व ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …