सलेमपुर देवरिया ibn 24×7न्यूज़ रिपोर्ट मोहम्मद असलम खान
सलेमपुर – लार मेहररौना से मारुती कार में लदा 10 पेटी अंग्रेजी शराब को पुलिस ने तलाशी आयात अभियान के तहत बरामद किया है ! पुलिस कप्तान के निर्देश पर लार के एस ओ ने अपनी टीम के साथ संदिघ्दो तलाशी में मरूती कार से अंग्रेजी शराब पकड़ने में सफलता हासिल किया है वहीं 10 पेटी अंग्रेजी शराब में कुल 500 शी शी मिले जो 180 एम एल की बताई जाती है वहीं मौके से गाड़ी चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया ! इस मामीले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है
मिली खबर के मौतबिक लार थाना के एस ओ के अवकाश चले जाने के बाद एस आई संजय सिंह को लार थाना का चार्ज सौंपा गया था पुलिस कप्तान रोहन पी कनय के निर्देश पर एस आई संजय सिंह हरकत में आये और गुरुवार की रात लग भग 9 बजे मेहरौना में शराब आयात अभियान चलाकर लार की तरफ से एक मारुती कार आई और चौकी से कुछ दूर पहले चूरिया तिराहे पर खड़ी हो गयी कुछ देर तक गाड़ी खड़ी देख पुलिस को शक हुआ और थाने के एस आई संजय सिंह गाड़ी के पास पहुंचे वहां देखा कि मारुती कार 800 में अंग्रेजी शराब लदी पड़ी है वहीं ड्राइवर मौका देख भागने में सफल रहा पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर थाने लाई जिसमें उक्त कार से 10 पेटी अंग्रेजी शराब पाया गया ! तथा प्रत्येक पेटी से 50 शी शी 500 पौवा 180 एम एल की थी पुलिस इस मामीले में अपराध संख्या 117/ 18 धारा 60 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है !
Tags उत्तरप्रदेश देवरिया सलेमपुर
Check Also
बगहा:-हरनाटांड़ वन क्षेत्र के कौशील क्षेत्र संख्या 18 में अतिक्रमण मुक्त कर वन विभाग के कर्मियों ने 25 एकड़ जमीन पर पौधारोपण किया
बगहा:-हरनाटांड़ वन क्षेत्र के कौशील क्षेत्र संख्या 18 में अतिक्रमण मुक्त कर वन विभाग के …
झाँसी: जिलाधिकारी झाँसी के ओचिक निरीक्षण से मचा हड़कंप, कमियां मिलने पर लगाई फटकार
जिलाधिकारी झाँसी के ओचिक निरीक्षण से मचा हड़कंप, कमियां मिलने पर लगाई फटकार झाँसी 7 …
झाँसी: सार्वजनिक भूमि पर अबैध कब्जा करने बालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें – जिलाधिकारी
सार्वजनिक भूमि पर अबैध कब्जा करने बालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें – जिलाधिकारी झाँसी …
झाँसी: जिलाधिकारी झाँसी के ओचिक निरीक्षण से मचा हड़कंप, कमियां मिलने पर लगाई फटकार
जिलाधिकारी झाँसी के ओचिक निरीक्षण से मचा हड़कंप, कमियां मिलने पर लगाई फटकार झाँसी 8 …
बहराइच: लेखपालों का ‘ चल रहा आंदोलन ,लेखपालों ने लगाया प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
लेखपालों का ‘ चल रहा आंदोलन ,लेखपालों ने लगाया प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप …